BSP Candidate List Delhi: बीएसपी ने दिल्ली की 69 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
BSP Candidate List Delhi 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों मायावती ने कहा था कि अगर फ्री एंड फेयर चुनाव हो तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस बीच पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

BSP Candidate List Delhi 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शुक्रवार (17 जनवरी) को 70 में से 69 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. पार्टी ने बाबरपुर सीट से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.
पार्टी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने वीरेंद्र को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सीएम आतिशी के सामने कालकाजी से पीतम को उम्मीदवार बनाया है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
बीएसपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ ही 40 स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी की. इनमें मायावती, पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का नाम है.
मायावती ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पिछले दिनों दावा किया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में BSP दमदारी के साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा, ''फ्री एंड फेयर चुनाव हो, EVM में धांधली ना हो तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आप, कांग्रेस और बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया.''
उन्होंने कहा, ''झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले यूपी-बिहार के गरीब लोगों के साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं. दिल्ली में सभीको सोच समझकर वोट करना चाहिये. आकाश आनंद के नेतृत्व में दिल्ली में कार्यकर्ता हमारे लगे हुए हैं.''
दिल्ली में बीएसपी का चुनावी इतिहास
पिछले तीन विधानसभा चुनाव से बीएसपी दिल्ली में खाता खोलने में भी नाकामयाब रही है. 2020 के चुनाव में पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. उसे मात्र 0.71 फीसदी वोट मिले. 2015 के विधानसभा चुनाव में उसे 1.3 फीसदी वोट मिले थे. इससे पहले 2013 के चुनाव में बीएसपी के हाथ खाली ही रहे.
पार्टी ने 2008 के विधानसभा चुनाव में दो सीटें जीती थी. तब उसे 14.05 फीसदी वोट मिले थे.
दिल्ली में सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी. यहां पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर रही है. 



टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















