Delhi: BJP सांसद कमलजीत सहरावत ने बुजुर्गों को बांटे आयुष्मान कार्ड, कहा- 'बीमारी अब जेब नहीं करेगी खाली'
Ayushman Cards Distributed In Delhi: दिल्ली के विकासपुरी में 5000 वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए. सांसद कमलजीत सहरावत ने इसे बुजुर्गों के लिए वरदान बताया.

Delhi News: दिल्ली के विकासपुरी में रविवार (18 मई) को करीब 5,000 वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बांटे गए. दिल्ली बीजेपी की महामंत्री और सांसद कमलजीत सहरावत ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. ये कार्ड न सिर्फ उनकी सेहत की रक्षा करेगा, बल्कि हर परिवार को सम्मान और आत्मविश्वास भी देगा.
विकासपुरी के गोल्डन एप्पल बैंक्वेट हॉल में हुए इस कार्यक्रम में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत कार्ड दिए गए. कमलजीत सहरावत ने बताया कि इस योजना के तहत हर लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार ने इसमें 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप कवर जोड़ा है. यानी, कुल 10 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा हर बुजुर्ग को मिलेगी. ये सुविधा पूरे देश में एक मिसाल बन रही है.
आज विकासपुरी में भाजपा नेता श्री राजीव बब्बर द्वारा आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह में वरिष्ठ नागरिकों जो कि 70 वर्ष से ऊपर हैं उनको सम्मानपूर्वक लाभान्वित किया गया।
— Kamaljeet Sehrawat (@kjsehrawat) May 18, 2025
मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की… pic.twitter.com/jcKs6uLjXZ
बीमारी अब जेब नहीं खाली करेगी- कमलजीत सहरावत
कमलजीत सहरावत ने कहा, "आयुष्मान कार्ड के साथ अब दिल्ली के बुजुर्गों को किसी भी बीमारी की वजह से आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी. लोग बिना किसी चिंता के दिल्ली या देश के किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में इलाज करा सकेंगे. ये योजना न सिर्फ बेहतर इलाज की गारंटी देती है, बल्कि हर परिवार को ये भरोसा भी देती है कि उनके बुजुर्ग सुरक्षित हैं.'' उन्होंने इसे बुजुर्गों के लिए संजीवनी बूटी जैसा बताया.
कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों में दिखा उत्साह
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक और BJP के वरिष्ठ नेता रह चुके ओ.पी. बब्बर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव बब्बर, पश्चिमी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल बक्शी, निगम पार्षद हरीश ओबरॉय, महामंत्री श्वेता सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश खन्ना, सचिन भसीन और सत्यनारायण डंग जैसे कई नेता मौजूद रहे. यहां पहुंचे बुजुर्गों के चेहरों पर कार्ड पाकर खुशी साफ नजर आई. कई बुजुर्गों ने तो वहां मौजूद सभी नेताओं समेत प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अब वे बिना पैसे की चिंता किए इलाज करा सकेंगे.
कमलजीत सहरावत ने कहा कि राजधानी दिल्ली के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाली ये योजना देशभर में अनोखी है. ये कार्ड दिल्ली के साथ-साथ देश के दूसरे राज्यों के अस्पतालों में भी काम करेगा, जिससे बुजुर्गों को कहीं भी गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा. ये योजना सिर्फ स्वास्थ्य की बात नहीं, बल्कि हर परिवार को ये यकीन दिलाती है कि उनके बड़े-बुजुर्गों की देखभाल में कोई कमी नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें: AIMIM नेता का बड़ा बयान, 'कोई हमारे लोगों की जान की परवाह नहीं करेगा तो हम...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















