भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- 'तीसरा गुरुकुल कराची में...'
Baba Ramdev News: विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन के दौरान बाबा रामदेव ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि तीसरा गुरुकुल पाकिस्तान के कराची में बनेगा.

Baba Ramdev On Pakistan: दिल्ली के भारत मंडपम में रविवार (4 मई) को संस्कृति जागरण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सुधांशु जी महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव और स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज शामिल हुए. इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव वाले सवाल पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि तीसरा गुरुकुल पाकिस्तान के कराची में बनेगा.
कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने कहा, "आज सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव में सभी धर्म गुरुओं और सनातनी इकट्ठा हुए हैं. जिस तरह से सुधांशु जी महाराज के जन्मोत्सव पर प्रोग्राम रखा गया है और सुधांशु जी गुरुकुल खोलने की बात कर रहे हैं, उसी तरह में कह रहा हूं कि तीसरा गुरुकुल पाकिस्तान के कराची में खोला जाएगा."
बता दें कि विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन में राष्ट्रव्यापी जागरण और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में सुधांशु जी महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव और स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने शिरकत की.
बाबा रामदेव ने कहा कि सिर्फ 10 गुरुकुल की बात नहीं भारतीय संस्कृति का नया दौर शुरू होगा. सनातन संस्कृति महोत्सव में सिर्फ नारे नहीं लगाने हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी मुस्लिम देश हैं इस्लाम का प्रचार कर रहे हैं. अगर वो लोग मदरसे और मस्जिद बना सकते हैं तो हम गुरुकुल भी बना सकते हैं.
शरबत वाले मामले पर क्या कहा?
वहीं शरबत वाले पर बाबा रामदेव ने कहा, "हमने जिहाद क्या बोला तो लट्ठ लेकर पीछे पड़ गए. ज्यादा बोलेंगे तो एफआईआर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्व जागृति मिशन के साथ पतंजलि योगपीठ है हम इसको आवश्यकता है. बाबा रामदेव ने आखिर में ये भी कहा कि पाकिस्तान की कोई औकात नहीं है जिस दिन भारत हुंकार भरेगा 4 दिन भी नहीं ठहर पाएगा पाकिस्तान.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में आयुष्मान वय वंदन योजना वैन का शुभारंभ, CM रेखा गुप्ता बोलीं, '27 सालों के नुकसान की...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















