कौन हैं भारत की 1 अरबवीं बच्ची? आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं, जानें उनके बारे में
Astha Arora News: दिल्ली की आस्था अरोड़ा के नाम देश की एक अरबवीं बच्ची के रूप में जन्म लेने की उपलब्धि है. आइए जानते हैं आजकल आस्था कहा हैं?

Astha Arora News: आज हर तरफ नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. ये नया साल देश के लिए नई उम्मीदें लेकर आया. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश की एक अरबवीं बच्ची के रूप में मशहूर आस्था अरोड़ा, आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं.
दरअसल, 11 मई 2000 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सुबह 05:05 बजे जन्मी आस्था अरोड़ा के जन्म के कुछ देर बाद भी अधिकारियों ने बताया कि आस्था देश की एक अरबवीं बच्ची हैं. उनके जन्म के साथ ही भारत की आबादी एक अरब पहुंच गई थी. अब आस्था 25 साल की हैं.
कहां हैं आजकल आस्था अरोड़ा?
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आस्था अरोड़ा भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में गुवाहाटी के एक बेस अस्पताल में सेवारत हैं. आस्था का जीवन संघर्षोंभरा रहा है. परिवार के मुताबिक आस्था उनके परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा हैं.
नहीं पूरे हुए ज्यादातर वादे
दिल्ली के रहने वाले आस्था अरोड़ा के पिता की एक किराने की दुकान हैं. उनका दावा है कि जब आस्था का एक अरबवीं बच्ची के रूप में जन्म हुआ तो उस समय हमसे बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन ये वादे कागजों तक ही सिमट कर रह गए. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें दो लाख रुपये की राशि जरूर दी गई लेकिन उनकी बेटी को सफदरजंग अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दी गईं.
'मेहनत और लगन से बढ़ीं आगे'
वहीं आस्था अरोड़ा की मां अंजना अरोड़ा ने बताया कि आस्था बचपन से ही होशियार थी. आस्था अपनी जिंदगी में मेहनत और लगन से आगे बढ़ीं. उन्होंने बताया कि आस्था का विजन बचपन से ही क्लियर था और वह अपने लक्ष्य के मुताबिक ही आगे बढ़ती रही. उन्होंने कहा है कि हम सभी को आस्था पर गर्व है.
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, बोले- 'हम पुजारियों को सम्मान दे रहे और वह मंदिर...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















