आतंकी ठिकानों पर सेना की स्ट्राइक पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, 'हर देशवासी का विश्वास...'
India Air Strike: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय सेना के साथ खड़े हैं.

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं. जय हिंद, जय भारत.
अरविंद केजरीवाल का एक्स पोस्ट
हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 7, 2025
जय हिंद, जय भारत।
सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?
दिल्ली आप के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमारी तरफ से भारतीय सेना, भारतीय नौसेना सबको बहुत बहुत बधाई है. पूरा भारत देश, पूरे 140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान से इस तरह का बदला लेना बहुत जरूरी था. हम सबको बधाई देते हैं."
क्या इस ऑपरेशन के बाद युद्ध की स्थिति बन सकती है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "ये तो कहना बहुत मुश्किल है. युद्ध के जो विशेषज्ञ हैं वो इसके ऊपर बता सकते हैं. मुझे लगता है भारत और भारतीय सेना हर चीज के लिए तैयार है."
भारतीय सेना पर गर्व है- संजय सिंह
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जय हिन्द, जय हिन्द की सेना. भारतीय सेना पर गर्व है 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएँ आपके साथ हैं. भारत माता की जय."
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सेना को बधाई- आतिशी
दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "जय हिंद की सेना. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भारतीय सेना को बधाई. आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है."
पाक-पीओके में नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त
बता दें कि पहलगाम हमले के दो हफ्ते बीतने के बाद बुधवार (7 मई) तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















