एक्सप्लोरर
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी अब गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने दी यह खुशखबरी
Chhattisgarh Rain Today: छत्तीसगढ़ में अभी मानसून को आने में थोड़ी देर लगेगी लेकिन लोगों के लिए गर्मी से राहत को लेकर खुशखबरी है. अगले 2-3 दिनों में तापमान में लगातार गिरावट होगी.

(आसमान में छाए हुए हैं काले बादल)
Source : Dilip kumar sharma
Chhattisgarh Weather News: केरल (Kerala) में मानसून देर से आने की वजह से छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में भी इस साल मानसून देरी से पहुंचेगा. लेकिन मौसम विभाग(Weather Department) ने जो जानकारी दिया है वह छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी है. आने वाले 2 से 3 दिनों में छत्तीसगढ़ के लोगों को भीषण गर्मी(Scorching Heat) से राहत मिलने वाली है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज हवाएं, बारिश और व्रजपात होगा. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से जरूर राहत मिलेगी.
11 जून को छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाएगा. जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 11 जून को छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश तेज हवा, वज्रपात होने की आशंका है. कई इलाकों में बारिश और तेज हवा तापमान में गिरावट आएगी. यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
छत्तीसगढ़ के लोग पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से परेशान थे. तेज धूप गर्म हवाएं और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. लोग गर्म हवा और तेज धूप की वजह से बहुत कम घरों से बाहर निकल रहे थे लेकिन अब मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है. उसके मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश और तेज हवा चलेगी जिससे तापमान में गिरावट आएगी. इसका मतलब यह है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अब तक भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. हालांकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि छत्तीसगढ़ में मानसून के आने में थोड़ा समय लगेगा. 30 जून तक छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से मानसून सक्रिय होने की आशंका है.
अगले कुछ दिनों में लगातार तापमान में होगी गिरावट
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में अगले 4 दिनों में 2 से 3°C की गिरावट संभावित है. प्रदेश में आगामी 4 दिनों में मेघगर्जन की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है. 11 जून को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आँधी चलने की संभावना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























