Chhattisgarh Politics: 'भरोसे का नहीं, तमाशे का हुआ सम्मेलन...', पूर्व सीएम रमन सिंह का भूपेश सरकार पर तंज
Ex Cm Raman Singh On Congress: बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम पूरी तरह से प्रायोजित था

Raman Singh On CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस द्वारा आयोजित बस्तर में किए गए भरोसे का सम्मेलन पर जमकर निशाना साधा है. रमन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में कांग्रेस का एक बड़ा तमाशा हुआ है. नाम दिया गया भरोसे का सम्मेलन का. चुनाव से ठीक 6 महीने पहले क्या जरूरत पड़ गई कि 4.5 साल की सरकार को भरोसा दिलाने के लिए खुद दिल्ली जाकर प्लेन में बैठाकर प्रियंका गांधी को बस्तर की जमीन पर लाना पड़ा.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि इसके पीछे क्या वजह है. इसे समझने की जरूरत है कि जो भरोसा राहुल गांधी ने साढ़े 4 साल पहले दिलाया था वो भरोसा टूट चुका है. खंड-खंड हो चुका है. राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था. अब भूपेश बघेल कह रहे हैं कि लोग शराब पीना बंद कर दो तो शराबबंदी हो जाएगी. जब लोग शराब पीना बंद कर देंगे तो मुख्यमंत्री से पूछने की जरूरत नहीं है.
'अवैध रूप से शराब बिक रहा है'
जिस प्रकार गांव गांव में आहता खोलकर अवैध रूप से शराब बिक रहा है. गाँव का वातावरण बिगड़ रहा है इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. भूपेश सरकार शराब की 30% की अवैध कमाई कर रही है. इस 30% अवैध पैसे का हिसाब ईडी निकालेगी. रमन सिंह ने कहा कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए बड़ी भीड़ के जरिए कांग्रेस ने अपनी झूठे वादों को पूरा नहीं कर पाने की और अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल की नाकामयाबी को छुपाने की कोशिश की है.
साढ़े 4 सालो में नक्सली घटनाओ का ग्राफ तेजी से बढ़ा
बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम पूरी तरह से प्रायोजित था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के बीच जमकर अंतर्कलह चल रही है. इसकी सफाई देने प्रियंका गांधी को बस्तर बुलाया गया था. इसके लिए सरकारी तंत्र का भी जमकर दुरुपयोग किया गया. रमन सिंह ने कहा कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत और लैम्प्स स्तर के अधिकारियों को भीड़ जुटाने के लिए लिखित में आदेश मिला था. जो बीजेपी के पास मौजूद है.
'स्क्रिप्ट पढ़कर चली गयी- प्रियंका'
प्रियंका गांधी को जो स्क्रिप्ट दिया गया था वह पढ़कर चली गयी. प्रियंका गांधी ना तो मंत्री है ना ही सांसद है और ना ही विधायक है. उन्हें खुश करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाकर सभा के लिए भीड़ इकट्ठा करवाया गया. वही नक्सलवाद के मुद्दे पर रमन सिंह ने कहा कि बस्तर अभी भी नक्सलियों से पूरी तरह जकड़ा हुआ है. जिस दिन भूपेश बघेल कहते हैं कि नक्सल घटनाएं कम हुई है.
उसी दिन नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देते हैं. साफ जाहिर होता है कि भूपेश बघेल नक्सलवाद बस्तर से खत्म होने की झूठी बात कह रहे हैं. भूपेश सरकार में बीते 1 महीने में ही 4 बीजेपी के नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी. भूपेश सरकार में फोर्स का मूवमेंट बंद हो गया है, इस वजह से नक्सलवाद बढ़ रहा है.
गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए हो रहे बर्बाद
इसके अलावा रमन सिंह ने कहा कि 10 लाख नव युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कांग्रेस की सरकार ने किया था. जब समय आ गया है तब कांग्रेस गिनती गिन रही है कि 10-20 हजार लोगों बेरोजगारों को ही भत्ता दें. इसके साथ ही 2 साल का बोनस देने की बात कांग्रेस ने की थी. सरकार बने साढ़े 4 साल बीत गए है और अभी तक 2 साल का बोनस नहीं मिला, केवल गौठान के नाम पर पूरा पैसा बर्बाद हो रहा है. ईडी ने कार्यवाही करते हुए अब तक 600 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है.
ये भी पढ़ें: Koriya: पटाखे वाले साइलेंसर लगाकर घूमने वाले बुलेट राजाओं पर एक्शन, पुलिस ने जब्त की बाइक, काटे चालान
Source: IOCL





















