हरियाणा चुनाव के बाद फिर बाहर आया EVM का जिन्न, BJP की जीत पर ये क्या बोल गए भूपेश बघेल?
Chhattisgarh News: हरियाणा चुनाव के नतीजों से बीजेपी गदगद है. दूसरी तरफ विपक्षी खेमे में मायूसी छायी हुई है. हरियाणा के चुनावी नतीजों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है.
Bhupesh Baghel on Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से बीजेपी में जश्न का माहौल है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. पटाखे फोड़कर कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देने में जुटे हैं. दूसरी तरफ विपक्षी खेमे में उदासी छायी हुई है. कांग्रेस को अप्रत्याशित नतीजे की उम्मीद नहीं थी. एग्जिट पोल के आंकड़े में कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिख रही थी.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरियाणा के चुनावी नतीजों पर बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री ने मां बमलेश्वरी देवी की पूजा अर्चना की. पूजा पाठ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने हरियाणा के चुनावी नतीजों को अप्रत्याशित बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नतीजा कभी नहीं देखा गया. सर्वे में भी बीजेपी को जीत मिलती हुई नहीं दिख रही थी. पोस्टल बैलट की गिनती में भी बीजेपी कांग्रेस से पिछड़ रही थी. भूपेश बघेल ने हैरानी जताते हुए कहा, "ऐसा क्या हो गया कि ईवीएम के खुलते ही बीजेपी आगे हो गयी. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी यही कहानी दोहरायी गयी थी."
भूपेश बघेल ने फिर ईवीएम पर उठाये सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्ति की ओर है. छत्तीसगढ़ के साथ साथ कुछ अन्य राज्यों में कुछ नक्सली बचे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अबूझमाड़ से लगभग 600 गांव को खाली करवाया था. कांग्रेस के शासनकाल में इंद्रावती नदी पर दो पुल बने. भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ इलाके में विकास की योजनाओं को पहुंचाने का श्रेय कांग्रेस की सरकार को दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस सहित सभी योजनाएं पहुंचायी गयीं. सड़क मार्ग के ठीक होने से आवागमन आसान हुआ. इसलिए सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में आसानी हुई.
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का काल रहा ये साल: अब तक 194 ढेर, 801 गिरफ्तार और 742 ने किया सरेंडर