Chhattisgarh News: बस्तर में आफत की बारिश, धान की खड़ी फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
बस्तर जिले में एक हफ्ते से हो रही बारिश ने किसानों की धान की खड़ी फसल को बेकार कर दिया है. किसानों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

बस्तर में बेमौसमी बारिश किसानों के लिए आफत बनकर गिरी है. बेमौसमी बारिश ने किसानों की खड़ी फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. बारिश का सबसे ज्यादा असर बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में देखने को मिला है. इन इलाकों में किसानों ने फसल की कटाई शुरू ही की थी, लेकिन बेमौसमी बारिश ने सब बर्बाद कर दिया. एक हफ्ता हुई लगातार बारिश ने खड़ी और कटी फसल को खराब कर दिया.
किसानों का कहना है कि उन्होंने खेती के लिए बैंक से कर्ज लिया था. फसल पूरी तरह से पककर तैयार हो गई थी, लेकिन बेमौसमी बारिश ने सब बेकार कर दिया. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. जिले के बकावंड ब्लॉक की बात करें तो यहां के लगभग सभी पंचायतों में यही स्थिति है. इस इलाके के किसान धान कटाई में लगे थे, लेकिन पिछले सप्ताह भर से हो रही बारिश से किसानों का धान खराब होने की स्थिति में पहुंच गया है. किसान धान को सुखाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है.
टोल फ्री नंबर जारी
इधर जिला प्रशासन ने किसानों को बारिश से हुए भारी नुकसान को देखते हुए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. जिसके जरिए किसान अपनी फसल की पूरी जानकारी दे सकते हैं. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि जिला प्रशासन के कर्मचारी अलग-अलग ग्रामीण अंचलों में शिविर का आयोजन करेंगे. इसमें किसान अपनी फसल के नुकसान की जानकारी देंगे. बकायदा टीम द्वारा उनके खेत में जाकर बारिश से धान के नुकसान का आंकलन किया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि किसानों को उनके नुकसान की भरपाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Vir Das Performance Ban: इस राज्य में शो नहीं कर पाएंगे कॉमेडियन वीर दास, नहीं मिलेगी इजाजत
Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस में इस फॉर्मूले पर मिलेगा टिकट, नब्ज टटोलने पहुंचे ऑब्जर्वर
Source: IOCL





















