Korea: कोरिया में भी चक्रवाती तूफान का असर, बेमौसम बारिश से खेत में तैयार धान की फसल को नुकसान
Chhattisgarh News: बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. यहां कोरिया समेत विभिन्न जिलों में दो दिनों से बारिश हो रही है जिससे तापमान में भी गिरावट आई है.

Korea News: बारिश (Rain) के कारण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण किसानों को भी परेशानी हो रही है. उन्हें अपनी कटी हुई फसल की चिंता है. वहीं आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. रिमझिम बारिश होने के कारण लोग घरों में रहना ही पसंद कर हैं लेकिन जो कामकाजी लोग हैं है उनके घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. बंगाल की खाड़ी से उठने वाले इस चक्रवाती तूफान का असर अन्य जिलों की तरह कोरिया (Korea)जिले में भी देखने को मिल रहा है.
6 दिसंबर की सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है. जो देर रात होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन में मौसम साफ हो जाएगा जिसके बाद ठंडी में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
खराब मौसम को लेकर किसानों में चिंता
मौसम बिगड़ने के कारण किसान चिंतित हैं क्योंकि कोरिया जिले में धान की कटाई पूरी तरह से नहीं हो पाई है. उधर, दो दिनों से हो रही बारिश के कारण खलिहान में रखे धान को किसानों ने किसी तरह ढंक कर रखा है. ऐसे समय में मौसम का मिजाज बिगड़ने से किसानों की अपनी कटी हुई फसल और खलिहान में रखी फसल को लेकर चिंता सताने लगी है.
खेत में कटे धान भींगे
इस वर्ष धान की कटाई भी देर से शुरू हुई इसलिए समितियों में धान भी देरी से पहुंच रहे हैं. किसानों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि साल भर की कमाई पानी में भींग जाएगी. कई किसानों के धान जो खेतों में कट कर रखे हुए थे, पिछले कुछ दिनों से बदलते मौसम और बारिश के कारण भींग गए.
समितियों में रखे धान को तिरपाल से ढंका गया
पिछले लगभग एक सप्ताह से मौसम की बेरूखी और दो दिनों से जारी रिमझिम बारिश से जहां किसान परेशान हैं वहीं उपार्जन समिति के प्रबंधक भी धान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. मौसम खराब होने से समितियों के प्रांगण में रखे गए धान की बोरियों को तिरपाल से ढंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: कार्यकर्ता का बाल कटवाने उसके घर पहुंचे BJP विधायक, वजह जानकर चौंक ही जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















