Video: 6 महीने तक जोड़े हजारों सिक्के, किसान ने कॉइन से भरा बोरा देकर खरीदी स्कूटी, देखें वीडियो
Viral Video: छतीसगढ़ के जशपुर जिले से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किसान पिता ने अपनी बेटी को स्कूटी दिलाने के लिए छह महीने तक 40 हजार रुपये के सिक्के जुटाए. जनिए पूरा मामला.

Chhattisgarh News: छतीसगढ़ के जशपुर जिले से एक ऐसी प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जो मेहनत, लगन और पिता के प्यार की जीती-जागती मिसाल बन गई है. यहां एक किसान पिता ने अपनी बेटी को स्कूटी दिलाने के लिए छह महीने तक 40 हजार रुपये के सिक्के जुटाए. वे अपनी बेटी को दीपावली के शुभ अवसर पर स्कूटी गिफ्ट में देना चाहते थे. इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर सभी को भावुक कर दिया है.
सिक्कों से भरा बोरा देख स्टाफ हुआ हैरान
बजरंग राम भगत नामक किसान अपने पूरे परिवार के साथ देवनारायण होंडा शोरूम में रविवार को पहुंचे थे. उन्होंने अपनी बेटी का सपना पूरा करने की ठान ली थी. बजरंग राम ने करीब छह महीने तक स्कूटी खरीदने के लिए 40 हजार रुपये के सिक्के जमा किए.
View this post on Instagram
इन सिक्कों में ज्यादातर 10 और 20 के सिक्के थे. जब वे अपने परिवार के साथ शोरूम पहुंचे और उन्होंने एक स्कूटी पसंद की और फिर जब उन्होंने सिक्कों से भरा बोरा खोला तो शोरूम में मौजूद स्टाफ हैरान रह गया. फिर एक-एक कर शोरूम के स्टाफ ने सिक्कों को गिना. उन्हें ये सिक्के गिनने में घंटों लग गए, लेकिन सभी व्यक्ति की मेहनत देख हैरान थे.
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आए
इस दृश्य को देख हर कोई भावुक हो गया. अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की होगी. इस वीडियो पर लोगों के कई कमेंट्स सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, वहीं दूसरे ने कहा कि किसान भाई की मेहनत को सलाम. कुछ लोगों ने तो कहा कि ऐसे पिता हर लड़की को मिलने चाहिए. लोगों को वीडियो काफी पसंद आया है और सभी बजरंग राम भगत की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Source: IOCL






















