Chhattisgarh Coronavirus Cases: सूरजपुर में कोरोना का खतरा बढ़ा, 26 नए केस, ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिल रहे मरीज
Coronavirus Cases In Surajpur छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक बार फिर कोरोना मामले मिलने शुरू हो गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है.

Coronavirus Cases In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में एक बार फिर कोरोना महामारी पांव पसार रही है. बीते दिनों सूरजपुर नगर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में 17 छात्राएं एक साथ कोरोना संक्रमित पाई गईं. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हैरत में है. यहां जिले में शहरी क्षेत्र के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, जिले में आरटीपीसीआर से एक मरीज की जांच की गई. वहीं 313 मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया गया. कुल 314 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई. इसमें से 26 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से जनपद पंचायत सूरजपुर ग्रामीण से 4 मरीज, भैयाथान से 7, ओड़गी में 2, प्रतापपुर में 1 और रामानुजनगर में 5 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं शहरी क्षेत्र सूरजपुर में 7 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है.
पांच मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
गुरूवार को पांच संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया. बाकी मरीजों का होम आईसोलेशन में इलाज जारी है. इधर जिला प्रशासन ने बढ़ती कोराना महामारी को देखते हुए कोविड प्रोटोकाल के तहत मास्क पहनने की अपील की है. साथ ही बुर्जुगों डायबिटिज, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी और कैंसर के मरीजों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने की अपील की गई है. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने जिलेवासियों से भ्रामक खबरों का प्रचार-प्रसार न करने की भी अपील की है. जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला एक्शन मोड में आ गया है. राज्य शासन के निर्देशों के बाद जिले में कोरोना जांच भी तेज कर दी गई है.
बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रशासन आवश्यक तैयारियां भी शुरू कर चुका है. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का मॉक ड्रिल भी किया. वहीं जिला अस्पताल के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी मास्क पहनने की अपील लगातार प्रशासन के द्वारा की जा रही है. कोरोना को लेकर जिले की कलेक्टर इफफ्त आरा लगातार स्वास्थ्य विभाग पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं आश्रम और हॉस्टल में कोरोना जांच के बाद स्कूलों में भी टेस्टिंग की जा सकती है. इसके लिए भी तैयारियां पूरी हैं.
लगातार बढ़ रहे सर्दी, खांसी के मरीज
कोरोना के सामान्य लक्षणों में सर्दी, खांसी से ग्रसित मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. वहीं इन दिनों जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य अमले ने भी जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना की गाइडलाइन के तहत आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























