Chhattisgarh: बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात, बारिश में निखरा 'मिनी नियाग्रा', पर्यटकों का उमड़ा सैलाब
Chhattisgarh News: बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात, जिसे 'मिनी नियाग्रा' कहते हैं, बारिश में और भी सुंदर हो गया है. 95 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.

Bastar News: भारत का मिनी नियाग्रा कहे जाने वाले बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात बारिश में और भी खूबसूरत और मनमोहक हो चला है. लगभग 95 फीट की ऊंचाई से गिरता यह जलप्रपात इस समय खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चित्रकोट जलप्रपात में इतनी विशाल जलधारा को देखकर हर कोई रोमांचित है.
बस्तर में हो रही मूसलाधार बारिश से यह जलप्रपात उफान पर है. मानसून के समय यह जलप्रपात और भी मनमोहक और आकर्षक हो जाता है. इसकी जलधारा दूर से देखते ही बनती है. यही वजह है कि यहां बारिश के महीने में पर्यटक देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी खिंचे चले आते हैं.
देश का मिनी नियाग्रा #चित्रकोट जलप्रपात बारिश के मौसम में पूरे शबाब पर...@CGtourism @ChhattisgarhCMO #bastar pic.twitter.com/fHAhXOMB6A
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) July 3, 2025
खूबसूरत हुआ चित्रकोट वाटरफॉल का नजारा
छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. साथ ही बस्तर के प्रसिद्ध वाटरफॉल के नजारे देखते ही बन रहे हैं. इंद्रावती नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से वाटरफॉल की खूबसूरती भी बढ़ गई है, जिसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. इधर भारी बारिश की वजह से जिले के सभी वाटरफॉल अपने पूरे शबाब पर है.
खतरे की सूचना बोर्ड भी लगाई गई
खासकर चित्रकोट का वॉटरफॉल पूरे शबाब पर है. लगभग 95 फीट की ऊंचाई से गिरता यह जलप्रपात यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से जरूर यहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, लेकिन पर्यटक लापरवाही बरत रहे हैं.
वहीं जलप्रपात के आसपास खतरे की सूचना बोर्ड भी लगाई गई है. इधर चित्रकोट वॉटरफॉल के अलावा तीरथगढ़ वॉटरफॉल तामड़घूमर, मेन्द्रीघूमर नम्बी वॉटरफॉल और कांकेर जलधारा का नजारा बरसात के मौसम में देखते ही बन रहा है.
Source: IOCL





















