Khairagarh By-Election: खैरागढ़ उपचुनाव की तैयारी पूरी, कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट
छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा के लिए कल यानी 12 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. वोटिंग (Voting) सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे चलेगी.

Khairagarh By-Election News: छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा के लिए कल यानी 12 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. वोटिंग (Voting) सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे चलेगी. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव (Khairagarh Assembly By-Election) में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) और जोगी कांग्रेस (Janata Congress) के प्रत्याशी मैदान पर उतरे हैं. कांग्रेस ने यशोदा वर्मा, बीजेपी ने कोमल जंघेल और जनता कांग्रेस ने नरेंद्र सोनी को उम्मीदवार बनाया है.
291 पोलिंग बूथ बनाये गए, 53 बूथ नक्सल प्रभावित
कल यानी 12 अप्रैल को होनेवाले मतदान की तैयारी जिला निर्वाचन ने पूरी कर ली है. जिला निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए कुल 291 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें से नक्सल प्रभावित 53 बूथ हैं और 11 संवेदनशील बूथ रख गए हैं. राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील 85 बूथ हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए हैं.
Chhattisgarh: बस्तर में बांस से बने सामानों का डिमांड हुआ कम, कारीगरों को हो रहा नुकसान
2 लाख 11 हजार से अधिक मतदाता कल डालेंगे वोट
मतदान के लिए करीब 1164 अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. मतदान ईवीएम पर बटन दबाकर किया जाएगा. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 11 हजार 516 मतदाता हैं, जिसमें महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 5 हजार 250 और पुरुष मतदाता 1 लाख 6 हजार 266 हैं. पोलिंग बूथ के लिए मतदान कर्मियों का दल भी पहुंच गया है. मतदान के दौरान जिला पुलिस बल के अलावा 22 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां तैनात की गई हैं. साथ ही एक कंपनी स्ट्रांग रूम की सतत निगरानी के लिए तैनात की गई है.
2018 चुनाव में स्वर्गीय देवव्रत सिंह कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस की पार्टी से मैदान में उतरे थे. उन्होंने बीजेपी के कोमल जंघेल को मात दी. चुनाव में कांग्रेस को विधानसभा क्षेत्र से मात्र 31 हजार वोट मिले थे. जानकारों की माने तो चुनाव में लोधी वोट बैंक के बंटवारे की वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार दोनों पार्टियों ने खास वोट बैंक को साधने की कोशिश की है. अब देखना होगा कि जनता किसके पक्ष में वोट देती है. 16 अप्रैल को वोटों की गिनती के बाद फैसला हो जाएगा.
Chhattisgarh News: 31 साल बाद गेज जलाशय के 59 लाभार्थियों को मिलेगा 15.75 करोड़ मुआवजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























