गर्लफ्रेंड को मारने पहुंचा प्रेमी, बैट से किया वार, मां जगी तो उसकी भी कर दी हत्या, छत से फेंकी लाश
Raigarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एस पी दिव्यांग पटेल ने बताया कि एक शख्स ने मां-बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Raigarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर में मां-बेटी के मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने पड़ोस में ही रहने वाले युवक शुभम सेठ को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मृतक युवती का इस युवक के साथ अफेयर था और युवती बार बार युवक के पैसे मांगा करती थी, जिससे परेशान होकर युवक ने युवती को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया.
शुभम ने सिर्फ युवती पूर्णिमा की हत्या की साजिश रची थी. सोमवार देर रात शुभम छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ और लकड़ी से पूर्णिमा के सर पर वार किया. इस दौरान पूर्णिमा की मां उर्मिला भी जाग गई. शुभम ने उर्मिला के सर पर भी वार कर घायल कर दिया. बाद में लकड़ी के बैट से दोनों मां-बेटी पर कई वार किए, जिससे दोनों की मौत हो गई.
घर की छत से फेंकी दोनों लाश
पुलिस के मुताबिक आरोपी शुभम ने मां-बेटी की हत्या कर दोनों की लाश को घर की छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद शुभम ट्रेन पकड़कर रायपुर भाग निकला था. लेकिन पुलिस ने उसे रायपुर पहुंचते ही धर दबोचा.
इस मामले में एस पी दिव्यांग पटेल ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने से मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना में इस्तेमाल लकड़ी का बैट भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है.
क्या था पूरा मामला?
मंगलवार को रायगढ ने पुसौर गांव में मां बेटी की लाश उनके घर के पास पड़ी मिली, दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और खून भी बह रहा था. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला संवरा उम्र 50 साल और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा उम्र 24 साल के रूप में हुईय
मृतका उर्मिला अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी, लेकिन वारदात वाली रात उसकी एक बेटी कल्पना संवरा अपने डांस ग्रुप के साथ डांस कॉम्पटीशन में भाग लेने बाहर गई हुई थी.मंगलवार सुबह 6 बजे जब कल्पना अपने घर पहुंची तो उसने मां और बहन की लाश देखी.
रिपोर्ट- विनीत पाठक
Source: IOCL























