Viral: सात समंदर पार गाने पर जवानों ने जमकर लगाए ठुमके, पासिंग आउट परेड के बाद कांस्टेबलों ने की मस्ती
Chhattisgarh News: ट्रेनिंग पूरी होने पर जवानों ने सात समंदर पार गाने की धुन पर जमकर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Chhattisgarh Police: सरगुजा जिले के मैनपाट में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 7वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां सालभर की ट्रेनिंग पूरी कर चुके नव कांस्टेबलों ने जमकर मस्ती की. समारोह स्थल पर ही फिल्मी गानों पर जमकर डांस कर कांस्टेबल बनने की खुशी जाहिर की. यह कार्यक्रम करीब साल भर की ट्रेनिंग पूरी करने वाले नए कांस्टेबलों के लिए किया गया था. ये कांस्टेबल अब यहां से जाकर ग्राउंड पर ड्यूटी ज्वाइन करेंगे. ट्रेनिंग स्कूल में अलग-अलग जिलों के 312 कांस्टेबलों ने ट्रेनिंग पूरी की है.
आईजी ने ली परेड की सलामी
दीक्षांत समारोह के बाद परेड का आयोजन भी किया गया था, जिसकी सलामी सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव ने ली. सलामी के बाद मुख्य अतिथि अजय यादव ने परेड का निरीक्षण किया. एसपी रविकुमार कुर्रे ने नए आरक्षकों को शपथ दिलाई. इसके बाद पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) मैनपाट के अधीक्षक ने कांस्टेबलों को ट्रेनिंग के बारे में अधिकारियों को बताया.
इसके अलावा ये भी बताया गया कि ट्रेनिंग के दौरान इन जवानों ने मिलकर शिव मंदिर निर्माण, अंबेडकर गार्डन, टेक्टिकल ग्राउंड, शहीद अगस्तुस गेट और पीटीएस परिसर को सुंदर बनाने का काम किया है. वहीं ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग विषयों में बेहतरीन काम करने वाले कांस्टेबलों को प्रमाण पत्र भी दिया गया.
परेड के बाद कांस्टेबलों की मस्ती
वहीं दीक्षांत समारोह में परेड के बाद सभी पुलिस कांस्टेबलों ने जमकर मस्ती की. जैसे ही 'सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई' गाना बजा तो जवानों ने खूब ठुमके लगाए. सभी मस्ती में व्यस्त थे. सब के अंदर ट्रेनिंग पूरी करने की खूशी थी. छत्तीसगढ़ी गानों पर भी कांस्टेबलों ने खूब डांस किया. इस दौरान आस-पास के लोग मौके पर उन्हें देख काफी खुश हुए और कांस्टेबलों के डांस करते पल को अपने मोबाइल पर कैद कर लिया.
वायरल हो रहा वीडियो
पुलिस की नौकरी में समाज की सेवा करने के लिए कांस्टेबलों में ख़ुशी का ये आलम था कि एक दो नहीं बल्कि लगभग सभी नए कांस्टेबल फिल्मी गानों पर जमकर थिरकते नजर आए. कांस्टेबलों के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल है और लोग इनके इस ख़ुशी का पल का जमकर पसंद कर रहे हैं साथ ही खूब शेयर भी कर रहे हैं.
आईजी अजय यादव ने फेसबुक पर दी बधाई
आईजी अजय यादव ने नए कांस्टेबलों को फेसबुक पर बधाई देते हुए लिखा कि "पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मैनपाट में विभिन्न जिलों के पुलिस कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड समारोह के दौरान एक अनुकरणीय पासिंग आउट परेड देखी. पुलिस परिवार के इन नए सदस्यों को मेरी शुभकामनाएं.
छत्तीसगढ़ पुलिस के भविष्य को संवारने में अथक प्रयास कर योगदान देने वाले SP, PTS मैनपाट रवि कुर्रे और प्रशिक्षकों की पूरी टीम को बधाई. भाग लेने के लिए रेंज एसपी भावना गुप्ता, रामकृष्ण साहू और प्रफुल्ल ठाकुर और डीव कमांडेंट राजेश पांडे को धन्यवाद.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























