Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव का मतदान खत्म, बस्तर और जगदलपुर में इतनी हुई वोटिंग
Chhattisgarh Urban Body Elections 2025 Voting: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो गया. जगदलपुर नगर निगम के लिए 69.57 प्रतिशत और बस्तर नगर पंचायत के लिए 81.39 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Chhattisgarh Elections 2025 Voting: जगदलपुर नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक जगदलपुर में शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 69.57 दर्ज किया गया. बस्तर नगर पंचायत के लिए वोटिंग 81.39 प्रतिशत हुई. दोनों जगहों से मतदान के दौरान हिंसा की खबर नहीं आई. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.
हालांकि जगदलपुर नगर निगम के कई वार्डों में मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. ईवीएम के खराब होने से मतदान की रफ्तार थम गई. पोलिंग बूथ पर ईवीएम को बदलकर दोबारा मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई. मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. जगदलपुर में नगर निगम महापौर के लिए पांच प्रत्याशी और 48 वार्डों के लिए 154 पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. प्रत्याशियों को अब 15 फरवरी का इंतजार है. बस्तर नगर पंचायत और जगदलपुर नगरीय निकाय के नतीजों का फैसला 15 फरवरी को होगा.
जगदलपुर निगम और बस्तर नगर पंचायत का चुनाव संपन्न
मतदान संपन्न कराकर मतदान दलों की वापसी शुरू हो चुकी है. ईवीएम मशीनों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी और बस्तर कलेक्टर हरीश. एस ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शाम 5 बजे तक नगरीय निकाय का मतदान 70 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बस्तर नगर पंचायत के लिए 81 फीसद वोटिंग हुई. मतदान के दौरान करीब 7 से 8 पोलिंग बूथ पर ईवीएम की शिकायत सामने आई.
ईवीएम मशीन को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में किया गया सील
टीम भेज कर खराब हुए ईवीएम को ठीक किया गया. कुछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम को बदलकर दोबारा मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई. किसी भी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को परेशानी नहीं हुई. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया. निर्वाचन अधिकारी ने बताया 15 फरवरी को जगदलपुर नगरीय निकाय और बस्तर नगर पंचायत के मतों की गिनती होनी है. ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. फाइनल मतदान का प्रतिशत आना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh Election 2025: जगदलपुर निगम में मेयर के लिए वोटिंग, कई पोलिंग बूथ पर बदले गए EVM
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















