Chhattisgarh Crime News: सीएम बघेल के इलाके में कांग्रेस के पार्षद की बेरहमी से हत्या, हिरासत में 11 आरोपी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कांग्रेसी पार्षद का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सत्ताधारी दल कांग्रेस पार्टी के पार्षद की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने पेचकस से गोद-गोदकर पार्षद को मौत के घाट उतार दिया. कांग्रेसी पार्षद की हत्या राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के थाना क्षेत्र में ही हुई है. फिलहाल पार्षद की बेरहमी से कत्ल की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने 11 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जुआ खेलते वक्त हुए विवाद
बताया जा रहा है कि पार्षद सूरज बंछोर हथखोज इलाके में देर रात जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों के साथ उनका विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि हत्यारों ने कांग्रेसी पार्षद की पेचकस व अन्य हथियारों से वार कर जान ले ली.
दुर्ग शहर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि घटना बीती रात की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारी समेत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान 11 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Politics: भाजपा ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर झारखंड सरकार को घेरा, कहा- जारी हैं विपक्षी नेताओं पर हमले
Farmer Protest: आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं हरियाणा के संगठन, 18 नवंबर को साफ होगी स्थिति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























