Chhattisgarh Lok Sabha Election Result 2024 Live: 'छत्तीसगढ़ में BJP सभी सीटों पर जीतेगी चुनाव', सीएम विष्णु देव साय का बयान
Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: छत्तीसगढ़ में BJP के प्रति लोगों का क्रेज लोकसभा चुनाव में भी बरकरार है. रुझानों के मुताबिक 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.

Background
Lok Sabha Election Result 2024 live: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी सभी की निगाहें हैं जहां ईवीएम से मतगणना के नतीजे बाहर निकलेंगे. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई थी. मतदान की प्रक्रिया के बाद 4 जून का इंतजार किया जा रहा था और वह घड़ी भी करीब आ गई है जब रिजल्ट घोषित होंगे. यहां की सभी सीटों पर थोड़ी देर में वोट काउंटिंग जारी है.
यहां भी निर्वाचन आयोग के नियम के तहत पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे और उसके 30 मिनट बाद ईवीएम से वोटों की गिनती की जाएगी. हालांकि ईवीएम की गिनती के साथ-साथ पोस्टल बैलट की गिनती जारी रह सकती है. ईवीएम के वोटों की गिनती के बाद वीवीपैट की पर्ची को गिना जाएगा. छत्तीसगढ़ में बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट है.
नक्सल प्रभावित बस्तर में भी मतदान में दिखा उत्साह
नक्सल प्रभावित होने के कारण बस्तर में पहले चरण में मतदान कराया गया था जिस दौरान 68.29 फीसदी वोट पड़े. जबकि दूसरे और तीसरे चरण में क्रमश: 76.24 और 71.98 फीसदी मतदान हुआ. 2019 में छत्तीसगढ़ में 71.64 फीसदी वोटर्स ने वोट डाला था जबकि 2024 में आंकड़े में थोड़ा सुधार हुआ और 72.17 फीसदी वोट पड़े.
भूपेश बघेल से लेकर विजय बघेल तक ये हैं छत्तीसगढ़ के बड़े चेहरे
छत्तीसगढ़ के प्रमुख चेहरों की बात करें तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल, कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत, बीजेपी नेता सरोज पांडे और विजय बघेल की सीटों के परिणाम पर राज्यवासियों की विशेष नजर है. बघेल विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने से चूक गए थे लेकिन पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए राजनांदगांव से टिकट दिया.
तीन दशक से अधिक वक्त से विधायक निर्वाचित हो रहे बृजमोहन अग्रवाल को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में उतारा. कोरबा में बीजेपी ने प्रत्याशी बदलकर सरोज पांडे को ज्योत्सना महंत के खिलाफ टिकट दिया है. जबकि विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल से मात खाने वाले विजय बघेल को बीजेपी ने दुर्ग से एकबार फिर लोकसभा का टिकट दिया है.
Chhattisgarh Election Result 2024: 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें जीतने के करीब है. हालांकि, हमें पूरा भरोसा है कि मतगणना समाप्त होने तक हम सभी सीटें जीत लेंगे."
VIDEO | Lok Sabha Election Results 2024: "The results of the Lok Sabha elections are being declared, and I am proud to say that the BJP is on verge of winning 10 out 11 seats in Chhattisgarh. We, however, are confident that we will win all seats by the time counting ends," says… pic.twitter.com/PjLT4piuzP
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2024
Chhattisgarh Election Result 2024: रायपुर में बीजेपी प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त
छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रिजमोहन अग्रवाल रिकॉर्ड 4,24,770 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी सीट पर अब कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय की हार लगभग तय है.
Source: IOCL























