छत्तीसगढ़: नगरनार स्टील प्लांट में भीषण आग, 10 किलोमीटर दूर तक दिखी लपटें
Chhattisgarh: जगदलपुर के नगरनार में स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में लगी आग की लपटें 10 किलोमीटर दूर तक देखी गई. राहत की बात रही कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के नगरनार में स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोक ओवन सेक्शन में गैस लीक के बाद भीषण आग भड़क उठी. आग इतनी विकराल थी कि 10 किलोमीटर दूर से लपटें और धुआं साफ नजर आ रहे थे. प्लांट में रखी कीमती बैटरियां जलकर खाक हो गईं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शहर से 20 किलोमीटर दूर से घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
धुएं और आग से मची अफरा-तफरी
राहत की बात यह रही कि समय रहते कर्मचारियों ने खुद को सुरक्षित कर लिया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग लगते ही पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारी एक-दूसरे की जान बचाने में जुटे रहे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धुएं के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया था. इस हादसे से प्लांट को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
मेंटेनेंस और उत्पादन में देरी से भी बड़ा घाटा होने की आशंका है. चिंता की बात यह है कि प्लांट में सुरक्षा उपायों की भारी कमी है. इससे पहले भी आगजनी और हॉट मेटल के छिड़काव जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे.
प्लांट में दमकल गाड़ियों की कमी
दरअसल एनएमडीसी स्टील प्लांट में एचआर कॉइल का उत्पादन शुरू हो गया है. हर रोज बड़ी संख्या में कर्मचारी कोक ओवन सेक्शन में काम करते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के उपाय के लिए कर्मचारियों को पर्याप्त संसाधन नहीं दिए गए हैं. इससे पहले कोक ओवन में भीषण आग भड़कने से 2 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए थे.
बावजूद इसके एनएमडीसी प्रबंधन इससे सबक नहीं लिया है, साथ ही एनएमडीसी प्रबंधन के पास पर्याप्त दमकल की गाड़ियां भी नहीं है,जिसके चलते जगदलपुर शहर से 20 किलोमीटर दूरी तय कर फायर ब्रिगेड की वाहन प्लांट तक पहुंचती है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















