Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा का टाइम टेबल निरस्त, ऑनलाइन होगा एग्जाम
Education Session 2021-22: छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने ऑफलाइन सेमेस्टर परीक्षा के टाइम टेबल को निरस्त कर दिया है. अब जल्द नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा.

Pandit Ravi Shankar Shukla University: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सेमेस्टर परीक्षा के टाइम टेबल को निरस्त कर दिया है. उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन के अलग-अलग संकायों की सेमेस्टर परीक्षा के टाइम टेबल को निरस्त कर दिया है. अब जल्द नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा.
रविशंकर विश्वविद्यालय का टाइम टेबल निरस्त
दरअसल विश्वविद्यालय में 16 अप्रैल से ऑफलाइन परीक्षा होनी थी. लेकिन विश्वविद्यालय कुलसचिव ने एक आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार अब नए टाइम टेबल में ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी. आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेशभर में ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने के आदेश जारी किये हैं. अब विश्वविद्यालय ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी में जुट गया है.
उच्च शिक्षा विभाग का आदेश
एक दिन पहले ही सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा कराने के सभी विश्वविद्यालय को निर्देश दिए थे. उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन में कम से कम 50 से 60 दिन लग जाते हैं और इतनी लंबी अवधि तक कोविड उपयुक्त व्यवस्था करना परीक्षा केन्द्रों के लिए बड़ी चुनौती है. कोई चूक हो जाने पर गंभीर परिणाम आ सकते हैं.
इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के चलते राज्य में शिक्षा सत्र 2021-22 का अध्यापन कार्य देरी से प्रारंभ हुआ था, जिसके चलते पाठ्यक्रम पूरा कराने में देरी हुई. इन चुनौतियों के बीच ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने का विश्वविद्यालयों का सुझाव मिला है. इसी के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन,ब्लैण्डेंड मोड में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है.
जल्द जारी होगा नया टाइम टेबल
फिलहाल अब छात्रों को ऑनलाइन एग्जाम को लेकर नए टाइम टेबल का इंतजार है. यूनिवर्सिटी कुछ दिनों में है ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने को लेकर नया टाइम टेबल जारी करेगी. यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से बताया जा रहा है कि नए टाइम टेबल में ऑनलाइन परीक्षा की लेकर गाइडलाइन जारी किया जाए. जिसमे एग्जाम के बाद कितने देर में छात्र उत्तर पुस्तिका जमा कर सकते है. गाइडलाइन तय होने के बाद फिर से टाइम टेबल जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























