एक्सप्लोरर
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव मामलों की संख्या 3 हजार के पार, शनिवार को दो की मौत
Chhattisgarh Coroan Update: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को छत्तीसगढ़ में हुए 10 हजार 216 सैम्पलों की जांच में 658 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि दो की मौत हुई है.
(शनिवार को छत्तीसगढ़ में 10 हजार 216 सैम्पल्स की हुई जांच, प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chhattisgarh Coroan Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, जिन जिलों में अब तक इस लहर में कोरोना का प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा था, अब वहां भी संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हो रही है. प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर (Raipur) में 162 मरीज शनिवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दुर्ग-भिलाई में 93 और राजनांदगांव में एक ही दिन में 66 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और गरियाबंद में भी अब कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 6.44 प्रतिशत तक पहुंच गई है. बीते सप्ताह भर में कोरोना के पॉजिटिविटी दर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रदेश भर में हुए 10 हजार 216 सैम्पल्स की जांच में 658 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं प्रदेश में 2 संक्रमित मरीजों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राजधानी रायपुर में स्थिति काफी बिगड़ रही है. हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दुर्ग-भिलाई के साथ-साथ बस्तर में भी अब तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की मिलने की पुष्टि हो रही है.
यही हाल रहा तो प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से बेकाबू हो सकती है. हालांकि, कोरोना से बचाव के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम आम जनता से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन प्रदेश में नियमों का पालन नहीं होने से कोरोना के मामले प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में वर्तमान की स्थिति में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3440 पहुंच गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























