Chhattisgarh News: सड़क हादसे में अनाथ हुई बच्ची को गोद लेगी छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम बघेल ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. सीएम भूपेश बघेल ने हादसे में अनाथ हुई बच्ची को गोद लेने का एलान किया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. दुर्ग जिले के कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे के बाद अनाथ हुई बच्ची को छत्तीसगढ़ सरकार गोद लेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को ट्वीट का इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले हादसे के दिन भी मृतक पति-पत्नी को लेकर संवेदना जता चुके हैं. हादसे में अनाथ हुई बच्ची को गोद लेने की बात कहकर सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है.
अधूरे फ्लाईओवर से गिरकर माता पिता की हुई थी मौत
बता दें 10 दिन पहले कुम्हारी फ्लाईओवर पर भी ठेका कंपनी की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ था. जंजगिरी से रायपुर जा रहे पति - पत्नी व उसकी बेटी फ्लाईओवर के अधूरे हिस्से से जा रहे थे और बीच में पुल से नीचे गिर गए. हादसे में रायपुर चंगोराभाटा निवासी आजु राम देवांगन व उसकी पत्नी निर्मला देवांगन की मौत हो गई थी. हादसे के समय में इनके साथ इनकी बेटी अन्नु देवांगन भी बाइक पर सवार थी लेकिन उसकी जान बच गई. हादसे के बाद अन्नु देवांगन को ठेका कंपनी की ओर से 15 लाख रुपए की राशि दी गई है. अब सरकार ने अन्नु की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके बच्ची को गोद लेने का किया एलान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कुम्हारी फ्लाईओवर में दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है. हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है. बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है. सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के बाद अब बच्ची की पढ़ाई से लेकर उसकी तमाज जरूरतों को सरकार पूरा करेगी. सीएम भूपेश बघेल की इस घोषणा ने एक बार दिखाया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ऐसे मामलों में कितने संवेदनशील हैं.
इस मामले में ठेका कंपनी के इंजीनियर को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
हादसे के लिए फ्लाइओवर निर्माणी कंपनी रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदार बताते हुए दुर्ग पुलिस ने पिछले मंगलवार को कंपनी के सीनियर इंजीनियर पीयूष पाढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर जितेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरुद्ध जैन और प्रोजेक्ट मैनेजर सांतनु मलिक को भी आरोपी बनाया है.
इसे भी पढ़ें:
Source: IOCL























