छत्तीसगढ़: सलमा की मौत का रहस्य दहेज और अवैध संबंधों के आरोपों से गहराया, जांच जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महिला की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस रामपुर पहुंची. परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया. कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया. जांच जारी है.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 12 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिलने की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस रामपुर आ पहुंची है. दरअसल, रामपुर के मिर्जापुर निवासी सलमा का निकाह रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के अहमद से हुआ था. बशीर वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मदरसे में इमाम है.
पत्नी सलमा की मौत के बाद उसके परिजन शव को लेकर गृह जनपद रामपुर आए और उसका दफन कर दिया गया. अब मृतका के परिजनों ने कारी बशीर अहमद पर अपने परिजनों के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक हत्या करने का आरोप लगाया है.
सूजे से गोदकर और तेजाब पिलाकर सलमा की हत्या - परिजन
परिजनों का कहना है कि बशीर दहेज को लेकर सलमा को लंबे समय से प्रताड़ित करता था. आरोप है कि उसने सूजे से गोदकर और तेजाब पिलाकर सलमा की हत्या कर दी. फिलहाल, इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने रामपुर पुलिस से सहयोग मांगा है.
रामपुर पुलिस ने सलमा की डेड बॉडी को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब इस मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि सच सामने आ सके. मृतका सलमा के भाई रागिब के अनुसार, उसकी बहन की हत्या उसके बहनोई कारी बशीर अहमद ने की है.
शरीर में जगह-जगह गहरे घाव थे - रागिब
रागिब ने बताया कि जब सलमा की डेड बॉडी रामपुर पहुंची और महिलाओं ने दफन से पहले उसे नहलाने के लिए ले जाया, तो उन्होंने देखा कि उसके शरीर पर सुराखों के निशान थे. शरीर में जगह-जगह गहरे घाव थे, जिसे किसी नुकीले औजार से गोदा गया था.
रागिब ने आरोप लगाया कि बशीर का कबाब का होटल है और उसने कबाब बनाने वाले सूजे से सलमा के शरीर को गोदा. सलमा की टांग टूटी हुई थी और हाथ-पैरों में भी सुराख थे.
बशीर के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध का आरोप
रागिब के मुताबिक, शादी के शुरुआती दो-तीन साल तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में बशीर ने सलमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वह उससे मारपीट करता था और जो कुछ हाथ में आता, उसी से हमला कर देता था.
इसके अलावा, रागिब ने आरोप लगाया कि आरोपी बशीर के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं. वह एक मदरसा चलाता है और वहां पढ़ने आने वाली बच्चियों के साथ भी गलत हरकतें करता है. रागिब ने बताया कि बशीर के मदरसे का कोई वैध रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. उन्होंने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ससुराल पक्ष ने साजिश के तहत उसकी हत्या की - रागिब
रागिब ने यह भी आरोप लगाया कि सलमा को बशीर और उसके तीन-चार भाइयों ने कमरे में बंद कर, म्यूजिक लाउड बजाकर, तेजाब पिलाकर मौत के घाट उतारा. मृतका की 7 साल की बेटी ने यह पूरी घटना अपने मामा रागिब को तब बताई जब वह छत्तीसगढ़ पहुंचे थे.
वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कल छत्तीसगढ़ पुलिस के एक अधिकारी उनके कार्यालय में उपस्थित हुए थे. उनके साथ कुछ स्थानीय लोग (परिजन) भी मौजूद थे. मामला यह था कि एसएसपी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की ओर से एक पत्र प्रेषित किया गया था.
तत्काल पोस्टमार्टम कराया जाना आवश्यक
मायके पक्ष का आरोप था कि महिला की मृत्यु संदिग्ध थी और उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. उन्होंने एसपी बिलासपुर से अनुरोध किया था कि, चूंकि शव रामपुर में दफन किया गया है, इसलिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर पोस्टमार्टम हेतु शव को कब्र से निकालने की प्रक्रिया शुरू कराई जाए.
एसपी रामपुर ने बताया कि मृतका के परिजन कल ही उनके पास आए थे. उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पोस्टमार्टम कराया जाना आवश्यक है.
SP बिलासपुर की ओर से यह पत्र यहां भेजा गया
जिलाधिकारी ने तुरंत आदेश पारित किया गया, जिसके बाद आज शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. SP ने यह भी बताया कि मृतका के परिजनों ने बिलासपुर में पोस्टमार्टम की मांग की थी, लेकिन चूंकि शव रामपुर में दफन था, इसलिए SP बिलासपुर की ओर से यह पत्र यहां भेजा गया.
अब जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया जाएगा, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर परिजन जिस तरह की कानूनी कार्रवाई चाहते हैं, वैधानिक प्रक्रिया उसी अनुरूप की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















