बीजापुर मुख्यालय पहुंचे नक्सलियों के शव, शहीद जवान राजू ओयाम को दी गई अंतिम विदाई
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को दो अलग-अलग एनकाउंटर में जवानों ने कुल 30 नक्सलियों को ढेर किया था. इसमें 26 नक्सली बीजापुर में तो 4 कांकेर में मारे गए थे.

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के शव और शहीद जवान के पार्थिव शव को शुक्रवार (21 मार्च) को बीजापुर मुख्यालय लाया गया. शहीद जवान राजू ओयाम को पुलिस लाइन में दी अंतिम सलामी दी गई. एक साल पहले इसी जवान के भाई की क्रॉस फायरिंग में जान गई थी.
वहीं कांकेर में हुए एनकाउंटर के बाद चार नक्सलियों का शव लेकर जवान छोटेबेठिया थाना के मारबेड़ा कैम्प के पास पहुंचे हैं. गुरुवार (20 मार्च) को सुबह आठ बजे से जवानों और और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. फिर दिनभर ये मुठभेड़ रुक रुक चलती रही. इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराने में जवानों को सफलता मिली थी. वहीं अब इन नक्सलियों के शव लेकर जवान कांकेर के छोटेबेठिया थाने पहुंचे हैं.
वहीं बीजापुर में हुई इस मुठभेड़ को लेकर दोपहर 12 बजे पुलिस अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें अधिकारी एनकाउंटर को लेकर मीडिया को ब्रीफिंग देंगे.
कुल 30 नक्सली किए गए ढेर
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए थे. इस दौरान एक जवान की भी शहीद हुए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया.
सुबह सात बजे से हुई थी मुठभेड़
उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान की भी मृत्यु हो गई, जबकि कांकेर जिले में चार अन्य नक्सली मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गंगालूर थाने से नक्सल रोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल को रवाना किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई.
गोला बारूद बरामद
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान भी शहीद हुए.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh: सुबह से शाम तक नक्सलियों के साथ चला एनकाउंटर, इस साल अब तक 113 ढेर
Source: IOCL























