Chhattisgarh Election 2023: पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम बघेल का निशाना, बोले- 'चुनाव तक ही आएंगे'
Chhattisgarh Elections 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर उनपर निशाना साधा है. गौरतलब है कि प्रदेश में 17 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी.

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होना है. इसके लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. बीजेपी की ओर से खुद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी क्रम में प्राधानमंत्री एक बार फिर सोमवार (13 नवंबर ) को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी मुंगेली (Mungeli) विधानसभा के जमकुही में एक सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम महासमुंद (Mahasamund) में भी सभा करेंगे.
इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर उन पर निशाना साधा है. दरअसल मीडिया ने सीएम भूपेश बघेल से पीएम के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर सवाल किया तो सीएम बघेल ने कहा "पीएम को आने दीजिए. पीएम चुनाव तक यहां आएंगे. इससे पहले तो पीएम यहां आए नहीं. कोविड में क्या तकलीफ हुई, पीएम कभी पूछने नहीं आए. पीएम ने किसानों की तकलीफ, आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछी. पीएम मोदी बस चुनाव के समय ही आते हैं."
#WATCH ...आने दीजिए। चुनाव तक ही आएंगे। उसके बाद तो कभी आए नहीं। कोविड में क्या तकलीफ हुई, कभी पूछने नहीं आए। किसानों की तकलीफ, आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते..: प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/9LQfkssYOc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2023
सातवीं बार आ रहे पीएम मोदी
वहीं सट्टा बाजार में कांग्रेस के आगे रहने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि ये सब चलता रहता है. बता दें चार महीने के भीतर प्रधानमंत्री सातवीं बार 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. दिवाली के दूसरे ही दिन पीएम की छत्तीसगढ़ में होने वाली सभाएं बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए चिंता का भी कारण बन गई हैं, क्योंकि दिवाली के दूसरे ही दिन पीएम की सभाओं में भीड़ जुटाना उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है, लेकिन पार्टी के दिग्गज नेताओं ने पीएम के दौरे की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. गौरतलब है कि प्रदेश में 17 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: जगदलपुर शहर में कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग से अफरा तफरी, 5 लाख का सामान जलकर खाक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























