हवा में उछलकर कई बार पलटी कार, एक की मौत, 3 घायल, गुटखा थूकने के लिए खोला था कार का दरवाजा
Bilaspur Accident: बिलासपु में एक सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. तेज गति से इनोवा चला रहे ड्राइवर ने गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोला था.

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसे में एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार इनोवा चला रहा ड्राइवर चलती गाड़ी में गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोल बैठा. जिसके चलते इनोवा का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा टकराई.
100 की स्पीड में थी इनोवा, टकराते ही हवा में उछल गई
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त इनोवा डिवाइडर से टकराई, उसकी रफ्तार 100 KM/ घंटे से भी तेज थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी हवा में कई बार पलट गई. जिससे गाड़ी में सवार व्यापारी नीचे गिर गया और लोहे के खंभे से जा टकराया.
पार्टी से लौट रहे थे तीनों दोस्त
जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय जैकी गेही रविवार रात एक पार्टी से लौट रहे थे. उन्होंने देर रात करीब 1:30 बजे अपने दोस्त आकाश चंदानी को उन्हें लेने के लिए बुलाया. आकाश, पंकज छाबड़ा के साथ इनोवा से पहुंचा. आकाश ड्राइव कर रहा था. पंकज आगे की सीट पर था और जैकी पीछे बैठे थे. तभी उनकी गाड़ी रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर पहुंची. जहां तेज रफ्तार से चलते वक्त आकाश ने गुटखा थूकने के लिए अचानक गाड़ी का दरवाज़ा खोल दिया.
इससे इनोवा का संतुलन बिगड़ गया, वह डिवाइडर से टकराकर कई बार हवा में पलट गई और फिर खड़ी गाड़ियों से टकरा गई. हादसे में जैकी इनोवा से उछलकर लोहे के खम्भे से जा टकराया. उसे सिर, सीने और कंधे पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं आकाश और पंकज को भी गंभीर चोटें आईं. हादसे में एक अन्य कार ड्राइवर भी घायल हुआ है.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके को सील कर मलबा हटवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल के सामने ढाबे पर लगे सीसीटीवी के पूरी घटना कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बीजापुर में डीआरजी और एसटीएफ का संयुक्त अभियान, 40 लाख का इनामी नक्सली सुधाकर मारा गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















