(Source: ECI | ABP NEWS)
बीजापुर में नक्सलियों की एक और कायराना हरकत, STF की गाड़ी पर IED ब्लास्ट, 2 जवान जख्मी
IED Blast In Bijapur: बीजापुर के एडिशनल SP चंद्रकांत गवर्ना नें जानकारी देते हुए बताया कि आईईडी विस्फोट के कारण घायल हुए जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट किया है. जिले के मद्देड और भोपालपट्टनम के बीच नेशनल हाईवे पर नक्सलियों ने एसटीएफ जवानों के पिकअप गाड़ी को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गोरला नाले के पास इस घटना को अंजाम दिया.
विस्फोट के बाद जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग भी की है, जिसमें 2 जवान घायल हो गए हैं. बीजापुर के एसपी ने घटना की पुष्टि की है. एसटीएफ के जवान नक्सल विरोधी अभियान से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट किया गया.
घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर
बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने जानकारी देते हुए बताया, ''विस्फोट के कारण किसी भी वाहन या जवानों को कोई गंभीर क्षति नहीं हुई है. आईईडी ब्लास्ट से शॉक वेव्स से गाड़ी के ड्राइवर समेत 2 जवानों को मामूली चोटें आई हैं. घायल जवान और वाहन चालक का प्रारंभिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
करीब एक महीने पहले बीजापुर में 9 जवान हुए थे शहीद
दरअसल, नक्सलियों ने कमांड सिस्टम से आईईडी ब्लास्ट किया, लेकिन वाहन इस ब्लास्ट की चपेट में नही आया, इससे पहले भी नक्सली एक महीने पहले बीजापुर में ही एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया था, जिसमें ड्राइवर समेत 9 जवानों की शहादत हुई थी. इस बार नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर यह ब्लास्ट किया है. फिलहाल ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सुकमा जिले में भारी मात्रा हथियार और विस्फोटक बरामद
उधर, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 2 माओवादी ठिकानों से भारी मात्रा हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. पुलिस ने रविवार (23 मार्च) को बताया कि शनिवार को खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की अलग-अलग टीम ने दुलेड सुरक्षा शिविर के पास मरकानगुड़ा गांव के जंगलों और मेट्टागुड़ा गांव के एक शिविर के पास के जंगलों में नक्सली ठिकानों का पता लगाया. इसमें सीआरपीआफ, कोबरा कमांडो और जिला बल ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























