बस्तर: इश्योरेंस के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने किया भंडाफोड़, फर्जी कॉल सेंटर से 5 गिरफ्तार
Bastar News: बस्तर में पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर लाखों रुपये की साइबर ठगी का भंडाफोड़ किया. वहीं दिल्ली के फर्जी कॉल सेंटर से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले ठगों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नगरनार थाना क्षेत्र में दर्ज 20 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में दिल्ली के जनकपुरी स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बीते अप्रैल महीने में नगरनार निवासी कमलोचन कश्यप ने थाना नगरनार में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि इंश्योरेंस प्रीमियम की राशि जमा करने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में करीब 20 लाख रुपए वसूले लिए गए. गिरोह के द्वारा फर्जी बैंक खातों में यह राशि जमा करवाई जा रही थी.
शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
शिकायत के बाद नगरनार थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच शुरू की. जांच के दौरान इन ठगों की लोकेशन दिल्ली के आसपास मिलने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस की टीम ने दिल्ली के जनकपुरी इलाके में छापेमार कार्रवाई की. जहां एक कॉल सेंटर के जरिए यह पूरी ठगी संचालित की जा रही थी.
छापे के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिनमें इस गिरोह का मुख्य सरगना ओमप्रकाश गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया.साथ ही इस कॉल सेंटर में काम कर रही चार युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बरामद किया ये सामान
बस्तर के एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वायरलेस फोन, मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इन दस्तावेजों से अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी किए जाने के प्रमाण मिले हैं. इस गिरोह ने छत्तीसगढ़ के भी 5 से 6 जिलों में इसी तरह की ठगी कर लोगों को शिकार बनाया जिसके साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं.
आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं. इन आरोपियों में मुख्य सरगना ओमप्रकाश गुप्ता, दक्षा उर्फ नेहा, शिखा गुप्ता, खुशी और अंजली चौधरी शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, 9 वायरलेस फोन, लैपटॉप और एक टीआगो कार जब्त की है.
आरोपियों को रिमांड पर भेजा
सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है. साथ ही इस मामले में इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े संभावित लिंक भी सामने आए हैं. जिनकी जांच की जा रही है. एसपी ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में जैसे-जैसे नए लिंक सामने आएंगे. उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही उन्होंने बस्तरवासियों से भी अपील करते हुए इस तरह के फर्जी फोन आने पर सचेत रहने और फर्जी कंपनियों के झांसे में नहीं आने के साथ ही साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है.
Source: IOCL





















