एक्सप्लोरर
Bastar News: बस्तर में नक्सलियों ने 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह मनाने का किया ऐलान, सड़क पर लगाए बैनर-पोस्टर
Chhattisgarh News: बस्तर में हर साल नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली संगठन के संस्थापक चारू मजूमदार और कन्हैया चटर्जी की याद में शहीद स्मृति सप्ताह मनाते हैं.

(बारसूर-नारायणपुर रोड पर नक्सलियों ने लगाए हैं बैनर-पोस्टर)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में नक्सलियों (Naxalites) ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक भाकपा-माले के संस्थापक चारू मजूमदार (Charu Majumdar) और कन्हैया चटर्जी (Kanhaiya Chatterjee) की याद में शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. अपने बंद को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने बारसूर से नारायणपुर के मुख्य सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाकर और बड़ी संख्या में पर्चे फेंककर एक हफ्ते तक दंडकारण्य बंद कर शहीदी सप्ताह मनाने का फरमान जारी किया है.
इसी के साथ अबूझमाड़ इलाके में लंबे समय के बाद एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. नक्सलियों की तरफ से मुख्य सड़क पर पर्चा फेंके जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक बस्तर में हर साल नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली संगठन के संस्थापक चारू मजूमदार और कन्हैया चटर्जी की याद में शहीद स्मृति सप्ताह मनाते आए हैं. साथ ही साल भर में पुलिस की गोलियों से मारे गए नक्सलियों को भी शहीद बताते हैं और उनकी याद में अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों की ओर से बनाए जाने वाले शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देते हैं.

ये भी पढ़ें- Koriya News: कोरिया की प्रीति टोप्पो ने गोबर से बदली 73 महिलाओं की जिंदगी, बेचे लाखों रुपये के वर्मी कंपोस्ट खाद
पुलिस कैंपों और थानों को किया गया अलर्ट
इस दौरान नक्सली सप्ताह भर तक बस्तर बंद का आह्वान करते हैं. इस साल भी नक्सली इसकी तैयारी में जुटे हैं. दूसरी तरफ मुख्य सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाने की सूचना मिलते ही मालेवाही थाना से रविवार सुबह बड़ी संख्या में जवानों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है.
बस्तर के आईजी सुंदरराज. पी ने बैनर-पोस्टर लगाने की जानकारी मिलने के बाद इस इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर देने की बात कही है. वहीं पुलिस कैंपों और थानों को भी अलर्ट कर दिया है. वहीं सड़क पर नक्सलियों की ओर से लगाए गए बैनर-पोस्टर को देखकर आने-जाने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























