Bastar News: बस्तर दौरे पर CM बघेल ने ग्रामीणों से कही ऐसी बात, सभी लगाने लगे ठहाके
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के ग्रामीण अंचलों में लगने वाले हाट बाजार से धर्म पत्नी के लिए श्रृंगार का सामान खरीदा. मुख्यमंत्री भेंट -मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर दौरे पर हैं.

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर दौरे पर हैं. सोमवार को दंतेवाड़ा के दो ब्लॉक का दौरा कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की. आज दोपहर मुख्यमंत्री बघेल का काफिला बस्तर जिले के बड़े किलेपाल गांव पहुंचा. गांव में उन्होंने लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने बस्तर के ग्रामीण अंचलों में लगने वाले हाट बाजार का भी अवलोकन किया. हाट बाजार से उन्होंने धर्म पत्नी के लिए श्रृंगार का सामान सिंदूर, बिंदी, मेहंदी खरीदा. हाट बाजार में मौजूद दुकानदारने मुख्यमंत्री को आवाज लगाई और कहा कि "कका काकी पर टिकली, बिंदी ले ले लेगा". मुख्यमंत्री ने दुकानदार से श्रृंगार का सभी सामान खरीद लिया.
पत्नी के लिए हाट बाजार से श्रृंगार का सामान खरीदा
बड़े किलेपाल में भेंट -मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बस्तर वासियों और आदिवासी परंपरा की जमकर तारीफ की. उन्होंने बस्तर की परंपरा और रीति रिवाज को सबसे अलग बताया. उन्होंने भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में बड़े किलेपाल में लगने वाले हाट बाजार का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि हाट बाजार का अवलोकन के दौरान धर्म पत्नी के लिए बिंदी, सिंदूर और मेहंदी ली. मुख्यमंत्री की बात पर कार्यक्रम में जमकर ठहाके लगने लगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैंने भी अपनी पत्नी के लिए हाट बाजार से कुछ लिया है और इसे घर जाने के बाद दूंगा.' मुख्यमंत्री की इस बात सेकार्यक्रम में तालियां बजने लगी और ग्रामीणों ने ठहाके भी लगाए.
Surajpur News: सरगुजा में सनसनीखेज मामला, 12 साल के नाबालिग ने सात साल की बच्ची से किया रेप
उसरीबेड़ा में मुख्यमंत्री बघेल ने जन चौपाल लगाई
मुख्यमंत्री का काफिला बड़े किलेपाल के अलावा चित्रकोट विधानसभा के बंडाजी में पहुंचा. भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही उसरीबेड़ा में जन चौपाल लगाई. उसरीबेड़ा को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने के साथ बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई इको टूरिज्म रिजॉर्ट का लोकार्पण भी किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















