Ambikapur News: अम्बिकापुर में लोगों का नशे के खिलाफ अनोखा विरोध! शराब की दुकान के बाहर किया कीर्तन-भजन
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में महिलाओं ने शराब का विरोध करने के लिए अनोखा तरीका निकाला. यहां कुछ महिलाएं शराब की दुकान के पास बैठ गईं और फिर भजन-कीर्तन करने लगीं.

Ambikapur News: अम्बिकापुर (Ambikapur) में गंगापुर के रिहायशी इलाके से अंग्रेजी शराब दुकान (Liquor Shop) को हटाए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. मोहल्लावासियों ने शराब दुकान के बगल में धरने पर बैठकर भजन-कीर्तन शुरू कर दिया. मोहल्लेवासियों ने दरी बिछाकर धरना और भजन शुरू कर दिया. कुछ देर बाद ही पंडाल के कमर्चारी धरना स्थल से दरी ले गए. इसके बाद भी मोहल्लेवासी धरने पर अड़े रहे और जमीन पर बैठकर भजन-कीर्तन किया.
मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि विरोध के बावजूद शराब दुकान की स्थापना की गई थी. इसके बाद से कई बार मोहल्लेवासियों ने शराब की दुकान हटाने के लिए आंदोलन किया है. दो दिन पहले ही गंगापुर स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भजन-कीर्तन कर रैली निकाली और फिर मां महामाया मंदिर में दर्शन कर मोहल्ले से शराब दुकान हटाने के लिए प्रार्थना की.
पहले दुकान में लगााय था ताला
शराब दुकान में पहले तालाबंदी भी की गई थी. इस दौरान प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आश्वासन दिया था लेकिन कई बार इस तरह का आश्वासन देने के बावजूद प्रशासन उस पर अमल नहीं कर सका. धरना प्रदर्शन की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी विभाग मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया.
चुनाव के बाद हटाने की होगी कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को ट्रांसपोर्टनगर या आबादी वाले क्षेत्र से दूर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि में शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना संभव नहीं है. इसके लिए मोहल्लेवासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
शराबियों और असामाजिक तत्वों से परेशान हैं
आबादी वाले क्षेत्र में अंग्रेजी शराब दुकान होने के कारण उनके घरों के सामने से दिन भर शराबियों और असामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है. दुकान के बगल में ही खुले आसमान के नीचे जगह-जगह शराब का सेवन किया जाता है. देर रात तक आवारा तत्वों का मोहल्ले में आतंक रहता है. गाली गलौज, हुल्लड़बाजी करते हुए कई बार घरों के दरवाजे भी खटखटाए जाते हैं और सड़क पर खाली बोतलें तोड़ी जाती हैं. महिलाओं और युवतियों का शाम के समय घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. उधर, प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी ने बताया कि हमें अनिश्चितकालीन धरना की जानकारी मिली थी. महिला बल समेत अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
Source: IOCL























