Watch: अम्बिकापुर में पेट्रोल पंप पर सिगरेट जलाने से मना करने पर कर्मचारियों से मारपीट, वायरल हुआ Video
अम्बिकापुर में गायत्री पेट्रोल पंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.कुछ युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है. कर्मचारियों ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर (Ambikapur) शहर में बदमाश प्रवृति के युवकों के हौसले बुलंद है. चाहे बीच सड़क पर किसी अनजान व्यक्ति को परेशान करना हो, या किसी को डरा धमकाकर वसूली करना हो. ऐसे में ताजा मामला गांधी नगर थाना का है. यहां संचालित गायत्री पेट्रोल पंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
सिगरेट नहीं जलाने पर बवाल
दरअसल बीती रात अम्बिकापुर शहर के बनारस रोड स्थित गायत्री पेट्रोल पंप में सिगरेट नहीं जलाने को लेकर वहां मौजूद युवक विवाद करने लगे. वहीं थोड़ी देर में बदमाशों का गैंग पेट्रोल पंप पर आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट पर करने लगे. पेट्रोल पंप पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. बदमाशों के चले जाने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है.
#Chhattisgarh | अम्बिकापुर में पेट्रोल पंप के पास सिगरेट जलाने से मना करने पर युवक ने बदमाशों की फौज बुला ली. फिर कर्मचारियों से मारपीट की. थाना में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.@CG_Police @IGSURGUJA pic.twitter.com/vWhs4dbQHB
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) September 20, 2022
इन धाराओं में मामला दर्ज
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कल शाम को गांधी नगर थाने में रिपोर्ट आई थी कि गायत्री पेट्रोल पंप जोकि गांधी नगर थाने के अंतर्गत आता है. वहां पर कुछ युवकों के द्वारा पेट्रोल पंप पर जाकर मारपीट की गई है. इस सूचना पर तत्काल एफआईआर पंजीबद्ध किया गया है. इसमें आईपीसी की धारा 147, 294, 506, 323 के तहत सात से आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















