वक्फ कानून के खिलाफ JDU में टूट! इन 15 मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा? पार्टी नेता का बड़ा दावा
Waqf Amendment Act: जेडीयू में पार्टी नेताओं की बढ़ती नाराजगी चुनावी साल में नुकसानदेह साबित हो सकती है. वक्फ संशोधन कानून को लेकर पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज हैं.

Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन कानून के बनने के बाद शिवहर लोकसभा क्षेत्र के ढाका विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू नेताओं में भगदड़ मची है. जेडीयू की ओर से वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर ढाका विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू के 15 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. इससे पहले एक के बाद एक कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया था.
ढाका विधानसभा क्षेत्री, शिवहर लोकसभा में आता है. शिवहर लोकसभा से लवली आनंद जेडीयू की सांसद हैंस वहीं ढाका से बीजेपी कोटे से पवन जायसवाल विधायक हैं. ऐसे में एनडीए के सहयोगी जेडीयू में भगदड़ मची है. इसी बीच ढाका विधानसभा से बाबा अखिलेश्वर दास महाराज ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इससे एनडीए की परेशानी बढ़ती जा रही है. चुनावी साल में एनडीए की सहयोगी जेडीयू को इसका खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
इन 15 मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा
• गौहर आलम- प्रखंड अध्यक्ष, युवा जदयू ढाका
• मो. शबीर आलमॉ, प्रखंड उपाध्यक्ष, युवा जदयू ढाका
• मुस्तफा कमाल (अफरोज), युवा प्रखंड उपाध्यक्ष
• मो. मुर्तुजा, कोषाध्यक्ष, नगर परिषद ढाका
• जफीर खान, नगर सचिव ढाका
• मो. आलम, नगर महासचिव ढाका
• मौसिम आलम, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ढाका
• मो. तुरफैन, प्रखंड महासचिव, युवा जदयू ढाका
• मो. मोतिन, नगर उपाध्यक्ष ढाका
• सुफैद अनवर, करमावा पंचायत युवा अध्यक्ष
• फिरोज सिद्दीकी, प्रखंड सचिव, युवा जदयू ढाका
• सलीम अंसारी, नगर महासचिव ढाका
• सलाउद्दीन अंसारी, नगर महासचिव ढाका
• सगीर अहमद, नगर सचिव ढाका
• एकरामुल हक, नगर सचिव ढाका
जेडीयू नेता ने किया ये दावा
ढाका प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष नेहाल अख्तर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जेडीयू के 15 पदाधिकारियों के इस्तीफा देने की खबर भ्रामक है. इस्तीफा लिस्ट में मात्र एक गौहर आलम जो जेडीयू युवा प्रखंड अध्यक्ष पद पर थे, उन्हें पार्टी की ओर से निकालने की प्लानिंग बन गई थी. उन्होंने कहा कि ढाका विधानसभा में प्रायोजित षड्यंत्र के तहत जेडीयू पार्टी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस्तीफा देने वाले 14 व्यक्ति जेडीयू के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार आने से पहले राहुल गांधी ने किया ‘एक्स’ पर पोस्ट, कहा- ‘आज वो इतिहास फिर…’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















