Elections 2025: मुकेश सहनी ने इशारों में बता दिया कितनी सीटें चाहिए! सुनकर तेजस्वी यादव की बढ़ जाएगी टेंशन
Mukesh Sahani: मुकेश सहनी 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के तहत सोमवार को सुपौल पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बातचीत में सहनी ने 2025 के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Bihar Politics: वीआईपी प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी 2025 के विधानसभा चुनाव में कम सीटों पर समझौता करने वाले नहीं हैं. इशारों-इशारों में उन्होंने यह बता दिया है. सोमवार (07 अक्टूबर) को मुकेश सहनी 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के तहत सुपौल पहुंचे थे. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. सहनी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए 2025 के विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत का दावा ठोका. एक तरह से इशारा कर दिया कि उन्हें इतनी सीट चाहिए या इससे अधिक मिल जाए. वीआईपी प्रमुख के इस दावे से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की टेंशन बढ़ जाएगी.
मुकेश सहनी ने कहा कि अपनी ताकत से सरकार बनाएंगे और समाज में बराबरी का हक पाएंगे. निषाद समाज अपना भविष्य खुद तय करेगा. 4 नहीं 40 विधायक बनाएगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना यही एनडीए सरकार का काम है. केंद्र की सत्ता में बैठे बड़े ओहदे के लोग गरीबों को गुमराह कर राज करते हैं. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और तानाशाही चरम सीमा पर है.
अति पिछड़ा समाज को एकजुट होने की अपील
वीआईपी प्रमुख ने केंद्र को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि इनकी पार्टी में हत्या, दंगा करवाने वाले लोग भी सत्ता में बैठे हैं. ईडी, सीबीआई, इन सब से लोगों का भरोसा ही उठ गया है. जो इनके (मोदी सरकार) खिलाफ आवाज उठाएगा ये झूठे केस में फंसाकर उनको जेल भेज रहे हैं. सहनी ने कहा कि आज जरूरत है कि अति पिछड़ा समाज के लोग एकजुट हों और अपने अधिकार और हक की लड़ाई को बुलंद करें.
...तो आज मैं भी केंद्र में मंत्री होता: मुकेश सहनी
वीआईपी के नेता ने कहा कि इस कार्य में हो सकता है कि व्यक्तिगत रूप से कुछ नुकसान उठाना पड़े, लेकिन अगर हम लोग अपने अधिकार को नहीं ले सके तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. अगर हम लोग अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर दिए होते तो आज भी मैं राज्य में नहीं केंद्र में मंत्री होता, लेकिन यह अपने ही समाज को धोखा देने वाली बात होती.
आगे उन्होंने कहा कि आज वीआईपी जो भी है वह अति पिछड़ा समाज के लोगों के समर्थन के कारण है. इस बार निषाद का बेटा अपनी ताकत से सरकार बनाएगा और समाज में बराबरी का हक पाएगा. अब 4 नहीं 40 विधायक बनाना है और अपना भविष्य खुद तय करना है. सहनी ने अंत में कहा कि बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव परिणाम अति पिछड़ा समाज के राजनीतिक भविष्य को तय करेगा.
यह भी पढ़ें- RJD के साथ जाने वाले हैं CM नीतीश कुमार? इस नेता के दावे से बिहार में मच गई खलबली