Giriraj Singh: '…तो फिर मंदिरों से भी राजनीति होगी', गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, मौलवियों को चेतावनी
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और हमारी सरकार ने कभी गाली नहीं दी, बल्कि योजनाओं का लाभ दिया तो केवल लाभ लेना और वोट न देना अन्याय है. पढ़िए और क्या कहा है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को दरभंगा से मौलवियों को चेतावनी देते कहा कि मस्जिद का उपयोग राजनीति के लिए नहीं करें. यदि ऐसा होता रहा तो फिर मंदिरों से भी राजनीति होगी. उन्होंने कहा कि मस्जिद का काम राजनीति करना नहीं है, बल्कि सही सरकार और अच्छे कार्यों का समर्थन करना है. दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड स्थित रामशरण लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय, निमैठी के प्रांगण में वे एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
गिरिराज सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने एक मौलवी से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ आपके गांव तक पहुंचा? इस पर मौलवी ने कहा कि हां, शौचालय, आवास, बिजली, उज्ज्वला योजना सहित सभी सुविधाएं मिली हैं. इन योजनाओं में कभी हिंदू-मुसलमान का भेदभाव नहीं हुआ. जब उनसे पूछा कि खुदा का नाम लेकर बताएं कि नरेंद्र मोदी को वोट दिया? तो मौलवी ने कहा नहीं.
लाभ लेना और नोट न देना अन्याय: गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और हमारी सरकार ने कभी गाली नहीं दी, बल्कि योजनाओं का लाभ दिया तो केवल लाभ लेना और वोट न देना अन्याय है. उन्होंने कहा कि देशहित में सच को स्वीकार करना चाहिए और अच्छे कार्यों के लिए सरकार का समर्थन करना ही असली धर्म है.
दरभंगा की सभी सीटों पर जीत का दावा
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दरभंगा की सभी 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए को जीत मिलेगी. विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग 'ठगनी बुढ़िया' की तरह बिहार घूम रहे हैं, उनके घूमने से कोई असर नहीं पड़ेगा. इस मौके पर बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी, बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी सहित एनडीए गठबंधन के कई अन्य नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी में भूस्खलन की चपेट में आने से बिहार के 5 लोगों की मौत, नीतीश कुमार ने जताया दुख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























