Bihar Crime: बिहार के सारण में शिक्षक की गोली मार कर हत्या, लोगों में फूटा आक्रोश
Saran Crime: शिक्षक संतोष राय ईंट भट्ठा से वापस अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से मौजूद अपराधियों ने उन पर गोलीबारी करक्षक दी. इस घटना में कार ड्राइवर कमलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया है

बिहार के सारण में दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बिसाही गांव के रहने वाले संतोष राय के रूप में की गई है. बताया जाता कि संतोष राय बिसाही मध्य विद्यायल में शिक्षक के पद कर कार्यरत थै.
जानकारी के मुताबिक संतोष राय परसा थाना क्षेत्र के मस्तीचक के पास ईंट भट्ठा के कार्य को कर के वापस अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से मौजूद अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में कार ड्राइवर कमलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं घायल अवस्था मे संतोष राय को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन उन्होंने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया.
घटनास्थल से हथियार बरामद
घटना के बाद पुलिस मौके पर आई और छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया हैं और शव के पोस्टमार्टम के लिए सारण सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. इस वारदात के बाद आस पास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. स्थानीय लोग दहशत में हैं. लोगों में भय व्याप्त है.
बताया जाता है कि शिक्षक संतोष राय न सिर्फ शिक्षक थे, बल्कि उनका पूरा परिवार ईंट भट्ठा के कारोबार में वाहन स्टैंड की ठीकेदारी का व्यवसाय का कार्य भी करता है. लोगों का कहना हैं कि शिक्षक संतोष राय का पूर्व से अपराधिक बैकग्राउंड रहा है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
क्या कहती हैं पुलिस?
दरियापुर के थानाध्यक्ष ने मामले में बताया कि इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस हत्या कर पीछे की कारणों की जांच करने में जुटी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पटना में दिनदहाड़े वकील की हत्या, सुल्तानगंज थाने से 300 मीटर दूर वारदात, लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























