Siwan Election Result 2025 LIVE: सीवान में मंगल पांडेय जीते, 9370 मतों से हासिल की जीत, राजद को हराया
Siwan Assembly Election Result 2025 Live: बिहार के सीवान की विधानसभा सीट से आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी मैदान में थे. दूसरी ओर बीजेपी के मंगल पांडे और जनसुराज के इंतखाब अहमद चुनाव लड़े.
LIVE

Background
बिहार चुनाव के दोनों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. इस बीच बिहार का सीवान इलाका पूरे चुनाव में चर्चा का केंद्र रहा. इस सीट के नतीजे भी शुक्रवार (14 नवंबर) यानी आज आने वाले हैं. सीवान सीट पर जीत के लिए एनडीए और महागठबंधन की ओर से अपनी-अपनी जीत का दावा किया जा रहा है, लेकिन असल नतीजों में सस्पेंस दोपहर बाद तक क्लियर हो जाएगा.
सीवान सीट पर एनडीए की ओर से मंगल पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है. दूसरी और महागठबंधन ने अवध बिहारी चौधरी पर दांव खेला है. इसके अलावा जनसुराज के इंतखाब अहमद और एआईएमआईएम ने मो. कैफी शमशीर को प्रत्याशी बनाया है.
इस सीट पर एग्जिट पोल्स के मुताबिक कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कुछ जाति के वोटों पर यह सीट निर्भर करेगी की किसके पाले में जाएगी. फिलहाल असल परिणामों में शाम तक ये स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी.
इस बार कितने प्रतिशत लोगों ने किया मतदान?
सीवान सीट पर इस बार 2025 के चुनावों में 59.07 प्रतिशत लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. इस चुनाव में सीवान के मतदाताओं ने किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है यह तो ईवीएम में कैद है. सीवान की जनता शुक्रवार यानी आज अपना फैसला सुना देगी.
फिलहाल यहां पर चार प्रत्याशियों को शानदार समर्थन मिल रहा है. जिसकी वजह से यह सीट बेहद कांटे की टक्कर में दिख रही है. देखना यह होगा कि बिहार के सीवान इलाके के वोटरों ने इस बार के चुनावों में किसका साथ दिया है ये तस्वीर भी पूरी तरह साफ हो जाएगी. सवाल ये है कि क्या अवध बिहारी चौधरी सीवान के किले को फतह करने में कामयाब होंगे या फिर मंगल पांडे जीत का परचम लहराएंगे.
पिछले चुनावों के परिणामों पर एक नजर
पिछले चुनावों में सीवान सीट बीजेपी के कब्जे में रही है. बीजेपी ने यहां से 7 बार जीत हासिल की है. साल 2020 के चुनाव में इस सीट पर अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी के ओम प्रकाश यादव को 1973 वोटों के मामूली अंतर से पटखनी दी थी.
अवध बिहारी चौधरी एक बार फिर आरजेडी के उम्मीदवार के रूप में इस सीट पर ताल ठोक रहे हैं, लेकिन उनकी इस दोहरी जीत में बीजेपी के मंगल पांडे रोढ़ा बन सकते हैं. इन सभी सवालों के जवाब अब से कुछ ही देर में सभी की आंखों के सामने आ जाएंगे.
सीवान में जीते मंगल पांडे
बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने सीवान सीट पर जीत दर्ज कर ली है. पांडेय 92379 पाकर 9370 मतों से जीते. दूसरे नंबर पर राजद के अवध बिहारी चौधरी रहे.
मंगल पांडेय 118,38 वोटों से आगे
मंगल पांडेय 118,38 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजद के अवध बिहारी चौधरी नंबर 2 पर हैं. अभी इस सीट पर 14 राउंड की गिनती बाकी है.
Source: IOCL





















