पटना: शंभू गर्ल्स हॉस्टल की लड़की के पोस्टमॉर्टम में रेप की बात, परिजन का दावा, पुलिस क्या बोली?
Patna News: मृतक लड़की के परिजनों का दावा है कि पोस्टमॉर्ट में रेप की पुष्टि हुई है. पुलिस ने इस पर कहा कि अभी तक रिपोर्ट सामने नहीं आई है. रेप की बात अफवाह है.

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार (12 जनवरी) को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने बिहार पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक मृतक किशोरी के परिजन उसके शव के साथ न्याय के लिए सड़क पर उतर गए हैं. जहानाबाद की एक किशोरी जो राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके मुन्ना चौक में शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी उसकी रविवार (11 जनवरी) को मौत हो गई. परिजन ने रेप और हत्या का आरोप लगाया. पूरे मामले पर रविवार को पुलिस ने मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर बयान के हवाले से बताया था कि लड़की की मौत नींद की गोली लेने की वजह से हुई.
6 जनवरी को हॉस्टल में अचेत मिली थी किशोरी
न्यू ईयर सेलिब्रेट करके अपने घर से पटना आई किशोरी 6 जनवरी को हॉस्टल के कमरे में अचेत पाई जाती है. अचेत हुई किशोरी को निजी अस्पताल में एडमिट कराया जाता है. हालत बिगड़ने के बाद उसे पटना के प्रतिष्ठित प्रभात मेमोरियल लेकर जाया गया जहां उसकी हालत और गंभीर हो गयी. 9 जनवरी की रात को परिजन उसे मेदांता लेकर गए जहां कल (11 जनवरी) इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
लड़की की मौत के बाद पुलिस ने रविवार को ही बताया था कि लड़की के मोबाइल फोन में आत्महत्या करने के टिप्स और नींद के गोली के साइड इफेक्ट्स जैसे चीजें सर्च की गई थी. पुलिस ने यह भी बताया था कि लड़की के कमरे से कई स्लीपिंग पिल्स (नींद की गोलियां) मिली हैं. लड़की के कंधे पर जख्म का निशान है.
पोस्टमार्ट में रेप की बात सामने आई- परिजन
लड़की की मौत के बाद शव को मेदांता से पोस्टमार्टम के लिए सोमवार (12 जनवरी) को पटना के पीएमसीएच ले जाया गया. परिजनों का दावा है कि पोस्टमार्टम होने के बाद डॉक्टर ने कहा कि दुष्कर्म हुआ है. इसके बाद लड़की के परिजन और रिश्तेदार सड़क पर उतर गए. आक्रोशित परिजनों ने सूबे की नीतीश सरकार और उनके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
परिजनों ने प्रशासन और प्रभात में मेमोरियल हॉस्पिटल पर पूरे मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. पुलिस द्वारा मीडिया में दिए गए बयान और प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर के रवैया पर परिजनों ने सवाल खड़े किए हैं. परिजनों ने आशंका जताई हैं कि शम्भू हॉस्टल में कई गलत काम होते हैं और यही वजह है कि उनकी बच्ची की जान उस होस्टल ने ले ली.
रेप की बात अफवाह है- एएसपी
सोमवार (12 जनवरी) को एएसपी सदर पटना अभिनव कुमार ने कहा, "आज वीडियोग्राफी में बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. अब तक की जांच में सेक्सुअल असॉल्ट कंफर्म नहीं हुआ है. बच्ची की यूरीन रिपोर्ट (8 जनवरी को) में नींद की दवा का ओवरडोज होना पाया गया था. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इसमें साक्ष्य के अनुसार जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी." डॉक्टर द्वारा ये कहा जाना कि बच्ची के साथ रेप हुआ है, इस पर एएसपी ने कहा, "ये अफवाह है."
#WATCH | Patna, Bihar: On the death of a NEET student in a Patna hostel, ASP Sadar Patna Abhinav Kumar says, "...Unfortunately, the girl died during treatment. Today, a medical board was formed and the girl's postmortem was conducted under videography... So far, the investigation… pic.twitter.com/DzTAONG8T0
— ANI (@ANI) January 12, 2026
Source: IOCL
























