भीषण ठंड के बीच बिहार के इस जिले में बंद किया गया स्कूल, DM ने जारी किया आदेश
Patna DM School Closed Order: कनकनी वाली ठंड को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. कक्षा आठवीं तक के विद्यालय को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

बिहार में भीषण ठंड के चलते सबसे अधिक सुबह में स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. ऐसे में उनके स्वास्थ्य को देखते हुए मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) को पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है.
डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत पटना जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक-26.12.2025 तक प्रतिबंध लगाता हूं. वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं."
चलती रहेंगी विशेष कक्षाएं
जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया है कि प्री-बोर्ड या बोर्ड की परीक्षा के लिए चलने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. यह आदेश पटना जिले में दिनांक 24.12.2025 से लागू होगा और दिनांक 26.12.2025 तक यह रहेगा.
पटना के अलावा कई और जिलों में भी ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. लगभग जिलों में 10 बजे सुबह से लेकर शाम के 3.30 बजे के बीच ही स्कूल के संचालन का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि बिहार के कई जिलों में इन दिनों मौसम खराब है. लगातार कई जिलों में पारा गिर रहा है. मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना कुहासा छाया रहेगा. फिलहाल प्रदेश के किसी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. धूप निकलने की संभावना भी नहीं दिख रही है. बीते सोमवार को पटना में धूप देखने को मिला था. मंगलवार को फिर सूर्य गायब हो गया.
कई दिनों से तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में हवा की स्थिति भी खराब है. मंगलवार की सुबह हाजीपुर में सबसे खराब हवा रही. यहां का एक्यूआई 258 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार में 'खेला' होगा? मोदी-शाह से नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद RJD का चौंकाने वाला दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























