Rupauli By-election Result 2024 Highlights: रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत, जानें कितने वोट से हारे जेडीयू के कलाधर मंडल, बीमा को मिले कितने वोट?
Rupauli Assembly By Election Result: लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बाजी मार ली. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और आरजेडी की बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा.

Background
Rupauli Bypolls Result 2024: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे शनिवार (13 जुलाई) को आएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. ईवीएम में बंद आज 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. यहां आरजेडी की बीमा भारती, जेडीयू से कलाधर मंडल और निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह पर सबकी नजर टिकी है. काउंटिंग को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना केंद्र पर धारा 144 लगाई गई है.
काउंटिंग को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में किसी सीट पर होने वाला ये पहला चुनाव परिणाम है, जिसमें आरजेडी और जेडीयू की साख दांव पर लगी है. निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह भी मैदान में मौजूद हैं. इनके रहने से आज का चुनाव परिणाम भी दिलचस्प होगा. काउंटिंग को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुबह 8 बजे से पूर्णिया कालेज में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. काउंटिंग के लिए कुल 28 टेबल बनाए गए हैं. दो हॉल में वोटों की गिनती होगी. जहां मतगणना के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं.
जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि रुपौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाली मतगणना के दौरान कमरे में निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल के अलावा 28 टेबुल की व्यवस्था की गई है. हर टेबल पर एक काउंटिंग पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्बर रहेंगे.
काउंटिंग रूम में मोबाइल लेकर जाना वर्जित
हर मतगणना कक्ष में दो माइक्रो ऑब्जर्बर होंगे. इनका काम राउण्डवार डाटा इन्ट्री का पर्यवेक्षण करना होगा. पदाधिकारी के टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मचारी के अलावा किसी और का प्रवेश व्रजित होगा. उम्मीदवार और उनके निर्वाचन अभिकर्ता सभी मतगणना टेबल पर रह सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा किसी को भी काउंटिंग रूम में मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं है.
बता दें कि 10 जुलाई को रूपौली में वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, 52.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, 2020 के चुनाव में 61.19 फीसदी वोटिंग हुई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान भी बिहार की पूर्णिया सीट काफी चर्चा में रही थी, जहां से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत हासिल की थी. अब पूर्णिया के ही रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को हुए मतदान का परिणाम आने वाला है. ये सीट बीमा भारती के जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने और पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. अब इसी सीट पर चुनाव के बाद आज परिणाम आने के दिन हैं.
Rupauli Bypolls Result 2024 Live: रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत, कुल 67782 वोट मिले
आखिरी और 12वें राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को कुल 67782 मत प्राप्त हुए और वो ये चुनाव जीत गए. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 8204 मतों से हराया है. वहीं दूसरे नंबर पर जेडीयू के कलाधर मंडल को 59578 और आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 मतों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.
Rupauli Bypolls Result 2024 Live: रुपौली से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत पक्की, 11 राउंड में भी आगे
11वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल से 6838 मतों से आगे चल रहें हैं. शंकर सिंह को 64100 वोट मिले जबकि कलाधर मंडल को 57262 वोट मिले हैं. वहीं भारती को 29213 वोट मिले हैं. नोटा पर 5408 वोट पड़े हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























