Rupauli By-Election 2024 Highlights: छिटपुट घटनाओं के साथ रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव खत्म, 57.25 प्रतिशत हुई वोटिंग
Rupauli By-Election: रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में तीन लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है. 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

Background
Rupauli By-Election 2024: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर आज (10 जुलाई) उपचुनाव है. तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3.13 लाख है. इसके लिए 321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 291 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. वोटिंग के बाद मतों की गिनती शनिवार (13 जुलाई) को होगी. सुबह सात बजे से वोटिंग का समय है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
क्यों हो रहा रुपौली में उपचुनाव?
रुपौली सीट से विधायक बीमा भारती जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने हरा दिया था. बीमा भारती आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर यह उपुनाव चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि पप्पू यादव ने इस उपचुनाव में बीमा भारती का समर्थन कर दिया है.
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखकर कहा था, "विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में आज यह विलुप्त हो रही है, लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं, इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफरत को खारिज करते हुए रुपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है."
कलाधर प्रसाद मंडल और बीमा भारती में होगी टक्कर
दरअसल, जेडीयू ने रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कलाधर प्रसाद मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है जो हाल में दल में शामिल हुए हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रुपौली से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के मैदान में उतरने से यहां मामला त्रिकोणीय हो गया है. वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं.
(इनपुट: पीटीआई भाषा से भी)
Rupauli By-Election Live: छह बजे तक रुपौल में हुआ 57.25 फीसद मतदान
रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक 57.25 फीसद वोटिंग हुई. अब 13 जुलाई को मतगणना होगी और फैसला आ जाएगा कि किसके सिर जीत का ताज सजने वाला है.
रुपौली विधानसभा उपचुनाव समाप्त, शाम पांच बजे तक 51 प्रतिशत वोटिंग
रुपौली विधानसभा उपचुनाव में सुबह सात बजे चल रही वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई. 13 जुलाई को रिजल्ट आएगा. शाम पांच बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुए थे. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पूरा मतदान शांतिपूर्ण रहा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























