Bihar News: 'अब जान दे दूंगा!' बिहार में गर्लफ्रेंड से तंग आकर 180 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, FB पर डाला स्टेटस
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ने टावर पर चढ़ते ही फेसबुक पर स्टेटस डाल दिया, जिससे जानकारी होने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. उसके बाद काफी देर तक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा.

बिहार के रोहतास जिले से रविवार को एक बड़ी ही दिलचस्प घटना सामने आई, जहां इंद्रपुरी इलाके के सुजानपुर में 25 वर्षीय प्रेमी प्रीतम अपनी प्रेमिका के दबाव से तंग होकर 180 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी और मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई.
माइकिंग कर युवक को उतरने की कोशिश
मौके पर पहुंची इंद्रपुरी थाने की थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने माइकिंग कर युवक को उतरने के लिए मिन्नतें कीं. यहां तक कि उसकी मां भी बेटा उतर जाओ. उतर जाओ करती रहीं, लेकिन युवक टावर के टॉप पर ही चढ़ा रहा. यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 4 से 5 घंटे तक चला.
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ने टावर पर चढ़ते ही फेसबुक पर स्टेटस डाल दिया, जिससे जानकारी होने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. महिलाएं और युवक के परिवारजन भी उसे मनाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन वह टावर पर चढ़ा रहा.
इस दौरान डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. लेडी सिंघम थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी दलबल के साथ लगातार माइकिंग कर युवक को उतरने के लिए मिन्नतें करती रहीं. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद प्रीतम सुरक्षित रूप से टावर से उतारा गया और थाने कस्टडी में लिया गया.
थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और दोनों पक्षों को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक प्रीतम ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग पिछले चार साल से गांव की एक लड़की के साथ चल रहा था. दोनों ने चुपके से हरियाणा में शादी भी कर ली थी.
लड़के पर दबाव बना रही थी लड़की
युवक ने बताया कि बाद में लड़की के परिवार ने उसकी शादी किसी अन्य लड़के से कर दी. शादी के बाद भी लड़की उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी, जिससे प्रीतम मानसिक रूप से परेशान हो गया. उसने थाने में लिखित शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















