Patna Poster War: 'युवाओं का दौर, बुड्ढे नेता...', पटना में RJD का पोस्टर वार, CM नीतीश कुमार पर हमला
RJD Poster: तेजस्वी यादव पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में युवाओं से संवाद करेंगे. अरजेडी के जरिए आयोजित युवा चौपाल में सीएम नीतीश ही नहीं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला गया है.

RJD Poster In Patna: बिहार में पोस्टर के जरिए नेताओं पर वार पलटवार आए दिन होता रहता है. एक बार फिर मंगलवार को आरजेडी ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पोस्ट पर लिखा है, "बुड्ढे सीएम नीतीश नहीं चाहिए, युवाओं को दौर है युवा नेता चाहिए". इन पोस्टर में बूढ़े नेता में नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है, वहीं युवा नेता में तेजस्वी यादव की.
युवा चौपाल में मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला
एक तरफ बिहार में बजट सत्र चल रहा है, तो दूसरी तरफ आरजेडी ने युवा चौपाल आयोजित किया है. युवा चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला आरजेडी ने किया है. आरजेडी ने पोस्टर लगाया गया है, इस पोस्ट में कहा गया है कि 'बुड्ढे नेता नहीं चाहिए'. युवाओं का दौर है युवा नेता चाहिए. युवा चौपाल में आज युवाओं के नेतृत्व की बात की गई है और सीधा हमला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर किया गया है.
तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर आज पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में युवाओं से संवाद करेंगे. राजद के जरिए आयोजित युवा चौपाल में सीएम नीतीश ही नहीं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला गया है. पोस्टर में लिखा है कि देश और राज्य को अब बूढ़े नेताओं की जरूरत नहीं है. यह युवाओं का जमाना है. युवा नेताओं की जरूरत है. आरजेडी कार्यकर्ताओं का इशारा तेजस्वी यादव की ओर है.
बिहार के कई जिलों से युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचे
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी की आगामी रणनीति, चुनावी तैयारियों और युवा नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा की जाएगी. आरजेडी इस चौपाल के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने और उनके विचार जानने की कोशिश करेगी. तेजस्वी यादव इस मंच से युवाओं को सक्रिय राजनीति में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे. बिहार के विभिन्न जिलों से युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव से पहले दरभंगा हाउस में धमाका, HOD के गाड़ी पर फेंका बम, मौके पर पहुंची पुलिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























