ग्रामीणों के सवाल से नाराज RJD विधायक ललित यादव के गुर्गों ने जमकर की मारपीट, पीट-पीटकर ग्रामीण का फोड़ा सिर
मनीगाछी प्रखंड के उजान गांव में एमएसयू सेनानी और ग्रामीणों ने जब आरजेडी विधायक ललित यादव से सवाल पूछना शुरू किया तो वो तमतमा गए और उनके गुंडों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

दरभंगा: दरभंगा ग्रामीण के आरजेडी विधायक से सवाल पुछने पर उनके गुर्गों द्वारा एक ग्रामीण का सिर फोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार, बीती रात आरजेडी विधायक ललित यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान उजान गांव के कुछ स्थानीय लोगों ने उनके 25 साल का हिसाब मांगा. इतना कहना था कि उनके गुंडे ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे.
मारपीट कर फोड़ा सिर
मिली जानकारी अनुसार मनीगाछी प्रखंड के उजान गांव में एमएसयू सेनानी और ग्रामीणों ने जब आरजेडी विधायक ललित यादव से सवाल पूछना शुरू किया तो वो तमतमा गए और उनके गुंडों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने एक ग्रामीण का सिर फोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि कुछ दिन पहले भी जब ललित यादव माउंट बेहटिया में शिलान्यास करने गए थे और वहां भी जब स्थानीय लोगों ने कुछ सवाल जवाब किया था तो वो तमतमा गए थे. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल साइट पर खूब वायरल हुआ था.
बीजेपी के लोग भांग करना चाहते थे सभा
वहीं, जब इस घटना के संबंध में विधायक ललित यादव से बात की गई तो उन्होंने ऐसी कोई घटना घटने से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि कल उजान में आरजेडी कार्यकर्ताओं का मीटिंग था. वहां कुछ लोग जो बीजेपी के एजेंट थे उस कार्यक्रम को भंग करना चाह रहे थे. लेकिन हमलोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बैठक को संपन्न किया और वहां से चले आए. उसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी मुझे अभी नहीं है. दरभंगा में आरजेडी की मजबूती को देखते हुए बीजेपी बार-बार हमलोगों के काम में दखलंदाजी करवाती हैं लेकिन हम लोग अडिग हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























