'25 के बदले 2500 आतंकवादियों को पाकिस्तान में जाकर मारो, तब ना बहादुरी'- RJD
Kumar Sarvjeet: आरजेडी विधायक ने सिंधु जल समझौता तोड़ने के सवाल पर कहा कि अब 25 हमला हो गया है. यह फैसला आज क्यों? पुलवामा में हमला हुआ अब पहलगाम में हमला हो गया.

Gaya News: पूर्व कृषि मंत्री सह बोधगया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने पहलगाम में हुई घटना पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "इस घटना को कौन धार्मिक रंग देता है और कौन नहीं देता है, उससे हमको कोई मतलब नहीं है. मुझे मतलब है अगर देश पर किसी ने प्रहार किया है. अगर उसने 25 को मरा है तो नरेंद्र मोदी को यह चाहिए कि जनता ने आपको बहुमत दिया है. मोदी और अमित शाह 25 के बदले तुम पाकिस्तान में जाकर 2500 आतंकवादियों को मारो तब न तुम्हारी बहादुरी होगी"
आरजेडी विधायक ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
आरजेडी विधायक ने आगे कहा कि देश में तरह-तरह की बातें करना कोई बहादुरी नहीं है. प्रहार करना बहादुरी है. जब आप प्रहार करेंगे तो शायद देश का कोई ऐसा हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई नहीं होगा. कोई ऐसी मां नहीं होगी जो अपने सपूत को देश की रक्षा में भेजने को तैयार ना होगा करके तो देखो.
इतिहास का पन्ना उठाकर देखिए. यही नरेंद्र मोदी के समय में सांसद में हमला हो गया. पुलवामा में हमला अब पहलगाम हमला हो गया. अभी तक 25 हमले हुए हैं. आपने नोटबंदी लाया बोले कि कमर तोड़ रहे हैं. किसने रोका है आपको बदला लेने के लिए तमाम देश के सारे जाति धर्म के लोग आपके साथ खड़े हैं. हिम्मत है, तो जल्दी से जल्दी बदला लो.
सिंधु जल समझौता के सवाल पर क्या कहा?
सिंधु जल समझौता तोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 25 हमला हो गया है. यह फैसला आज क्यों? पुलवामा में सौ फौजी मारे गए यह फैसला आज क्यों? ये फैसला पहले क्यों नहीं लिया गया. पहले उनकी कमर क्यों नहीं तोड़ी गई. पूरे देश की जनता ने सभी जाति धर्म के लोगों ने सरकार को खुली छूट दिया है. 25 का बदला 2500 आतंकियों से लीजिए. किसने रोका है और ये कोई राजनीतिक विषय की बात नहीं है. लाश पर राजनीति नहीं होती है. हिंदुस्तान ऐसे देश में बदला लेना चाहिए न.
बिहार में पीएम के आगमन पर कहा कि उनका बिहार में स्वागत है. चुकी वही नरेंद्र मोदी है, जो कभी नीतीश कुमार को पागल कहा करते थे. वहीं प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पूरे देश में घूम घूमकर कहा है कि बिहार के सीएम ने देश को शर्मसार किया है. वैसे सीएम के नेतृत्व में अगर आप आ रहे हैं, तो बिहार में तो आपका स्वागत है.
ये भी पढ़ें: 'ऐसे PM से शर्मिंदा हैं', प्रधानमंत्री की मधुबनी रैली पर भड़के पप्पू यादव, कहा- इस समय में भी...