‘डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण...’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर तेजस्वी यादव का हमला
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैलने के बाद भगदड़ मच गई. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) की रात को भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई. जिसपर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है.
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर प्रयागराज जा रही 2 ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैली. भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं. रेलवे ने तुरन्त 4 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर भीड़ का दबाव कम किया. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
रेलवे के अनुसार घटना रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब की है. प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ बहुत ज्यादा थी, जिसकी वजह कुछ लोग बेहोश हो गए. इसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में ले जाया गया.
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. रेलवे ने इसके लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया है. लेकिन भीड़ को देखते हुए वह भी नाकाफी साबित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘बिहार की सत्ता में NDA की होगी वापसी’, जयंत चौधरी का दावा, लालू यादव के बयान पर क्या कहा?
Source: IOCL























