'चीट मिनिस्टर बन गए हैं...', तेजस्वी यादव का विवादित बयान, सीएम नीतीश को बताया धोखेबाज
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी केवल नकल ही करते हैं. उनका अपना कोई विजन नहीं है. जनता अब परिवर्तन लाएगी.

पीएम मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि चीट मिनिस्टर बन गए हैं.
सीएम पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी केवल नकल ही करते हैं. उनका अपना कोई विजन नहीं है. मुख्यमंत्री नकल कर रहे हैं. वे मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि धोखेबाज मंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं. बिहार की जनता इनकी चाल और चरित्र को पहचान गई है और जनता अब परिवर्तन लाएगी."
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री नकल कर रहे हैं। उनका अपना विजन नहीं है। वे मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि धोखेबाज़ मंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं... बिहार की जनता इनकी चाल और चरित्र को पहचान गई है और अब परिवर्तन आएगा।" pic.twitter.com/fQ2wnDakoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2025
'योजनाओं की नकल कर रहे हैं'
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची संशोधन के मुद्दे पर सियासी घमासान मचा हुआ है. राहुल -तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा खत्म हो चुकी है और सोमवार को पटना में रोड शो है. इस बीच तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि हमारी तमाम योजनाओं की नकल कर रहे हैं.
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने एक और मास्टरस्ट्रोक चला है. अब सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के हर परिवार की एक महिला को व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी. यह मदद दो लाख रुपये तक होगी. पहली किस्त के तौर पर महिलाओं को सितंबर महीने में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. छह महीने के मूल्यांकन के बाद बेहतर काम करने वाली महिलाओं को अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद दी जाएगी. सीएम नीतीश की ये योजना तेजस्वी यादव के जरिए ऐलान की गई 'माई-बहिन मान योजना' की काट बताई जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























