'पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर...', RJD की संसद में चर्चा की मांग, बीजेपी ने किया पलटवार
आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दल भी यह मांग कर रहे हैं. वहीं जिस तरह से अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद सीजफायर हुआ. यह पूरा देश जानना चाहता है कि किस परिस्थिति में यह हुआ?

RJD Demands Special Session: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भारत पाक के बीच युद्ध विराम में अमेरिका के कथित मध्यस्थता पर सरकार को घेरा है. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा यह राजनीति करने का वक्त नहीं है. सबको मिलकर सेना का मनोबल में बढ़ाना चाहिए. दरअसल भारत पाक के बीच चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए 10 मई को युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई. इसके बाद आरजेडी की तरफ से पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशनल सिंदूर, सीजफायर और उसके उल्लंघन पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है.
पूरा हिंदुस्तान आश्चर्यचकित है- मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरा देश देख रहा था कि भारतीय सेना के पराक्रम का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. भारतीय सेना आतंकियों के अड्डों को निशाना बना रही थी. आतंक के आकाओं को सबक सिखा रही थी. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की. इससे पूरा हिंदुस्तान आश्चर्यचकित हो गया कि आखिर किस परिस्थिति में सीजफायर की घोषणा हुई है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारी मांग है कि इन सारी स्थितियों को स्पष्ट करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए. देश को भरोसे में लिया जाए और बिंदुवार तरीके से पहलगाम आतंकी हमला, आपरेशन सिंदूर, सीजफायर व उसके उल्लंघन पर विस्तृत चर्चा हो. हमारे विरोधी आतंकिस्तान को एक कड़ा संदेश जाए कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सेना के पराक्रम वीरता शौर्य को भी सब मिलकर कर धन्यवाद दें.
आरजेडी पर बीजेपी का पलटवार
मृत्युतंय तिवारी ने आगे कहा कि आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दल भी यह मांग कर रहे हैं. वहीं जिस तरह से अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद सीजफायर हुआ. यह पूरा देश जानना चाहता है कि किस परिस्थिति में यह हुआ? वहीं आरजेडी पर पलटवार करते हुए बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान से कभी समझौता नहीं किया जा सकता है. यह पूरा मामला युद्ध से जुड़ा हुआ है. आतंकवाद से जुड़ा है. विपक्षी दलों को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह समय है एकता का. सबको मिलकर सेना का मनोबल में बढ़ाना चाहिए. आतंकवाद से मुक्ति पाने के लिए सबको एकजुट होकर रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बेटे की आखों से छलक पड़े आंसू, पत्नी हुईं बदहवास, शहीद मोहम्मद इम्तियाज का शव गांव पहुंचते ही उमड़ा जन सैलाब
Source: IOCL





















