'नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी छोड़ें दें', RJD ने की CM के इस्तीफे की मांग, JDU ने लालू शासन की दिलाई याद
Nitish Kumar: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को एक मिनट भी कुर्सी पर बने रहने का हक नहीं है. गृह विभाग भी उनके पास है. बिहार में गुंडाराज कायम हो गया है.

बिहार में एक के बाद एक बड़ी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हत्याओं का दौर जारी है. लॉ एंड ऑडर सवालों के घेरे में है. विधि व्यवस्था सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. चुनावी वर्ष में कानून व्यवस्था का मुद्दा बड़ा बनता जा रहा है. बढ़ते अपराध पर जमकर सियासत भी हो रही है. आरजेडी की तरफ से नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की गई है.
मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा?
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी छोड़ें दें. इस्तीफा दें. एक मिनट भी कुर्सी पर बने रहने का हक नहीं है. गृह विभाग भी उनके पास है. बिहार में गुंडाराज कायम हो गया है. पटना में बीजेपी नेता सुरेंद्र कुमार केवट की हत्या हो गई. सत्ता पक्ष के नेता थे. पटना के पॉश इलाके में पार्क में फायरिंग हो रही है. बिहार में हत्याओं का दौर जारी है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस का डर नहीं. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकने का मन बना ली है. तेजस्वी सरकार इस चुनाव के बाद आएगी और अपराध पर पूरी तरह से कंट्रोल पाया जाएगा.
बढ़ते अपराध और राजद की ओर से नीतीश के इस्तीफे की मांग किए जाने पर जदयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. कुछ छिटपुट घटनाएं हो रही हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस को खुली छूट दी गई है. गिरफ्तारियां हो रही हैं. एनकाउंटर किए जा रहे हैं. पटना में जो हत्याएं हुईं उसका तुरंत उद्भेदन किया गया. अरेस्टिंग हुई. अपराध करके कोई बच नहीं सकता है.
आरजेडी अपने गिरेबान में झांके
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार में अमन चैन है. आरजेडी अपने गिरेबान में झांककर देखे. आरजेडी के 15 साल के शासनकाल में 118 नरसंहार हुए. गिरफ्तारियां नहीं होती थी. लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया था. बता दें कि अभी सबसे जरुरी यह है कि अपराध पर किस तरह लगाम लगाया जाए? लेकिन सियासत अपने चरम पर है. वार पलटवार का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पटना में बीजेपी नेता की हत्या, खेत में पटवन के दौरान मारी गोली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















